क्लासेन ने 51 गेंद पर बनाये 104 रन
हेनरिक क्लासेन 51 गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हुए. हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया. क्लासेन ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े. गुरुवार को उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. क्लासेन के अलावा हैदराबाद की ओर से हैरी ब्रुक ने नाबाद 27 रनों की पारी खेली. हैदराबाद ने आरसीबी को मैच जीतने के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया है.
Also Read: SRH vs RCB Highlights: विराट कोहली के शतक के दम पर आरसीबी ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
हैदराबाद के बाकी बल्लेबाजों ने बनाये केवल 82 रन
सनराइजर्स की पारी में क्लासेन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 के स्कोर को भी पार नहीं कर पाया. क्लासेन ने 104 रन बनाये तो वहीं टीम के बाकी बल्लेबाज 69 गेंद में 82 रन ही जोड़ पाए. आरसीबी की ओर से कर्ण शर्मा ने तीन ओवर में 45 रन लुटाये. शर्मा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. ब्रेसवेल ने पांचवें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (11) और राहुल त्रिपाठी (15) को पवेलियन भेजा.
हर्षल की गेंद पर छक्का जड़ पूरा किया शतक
अच्छी फॉर्म में चल रहे क्लासेन ने शाहबाज अहमद के पहले ही ओवर में तीन चौके जड़े. उन्होंने ब्रेसवेल और हर्षल पटेल पर चौका जड़ने के बाद कर्ण शर्मा का स्वागत छक्के के साथ किया. उन्होंने कर्ण के अगले ओवर में छक्के और एक रन के साथ सिर्फ 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. क्लासेन ने 15वें ओवर में कर्ण को निशाना बनाते हुए दो छक्के और एक चौके से 21 रन बटोरे जबकि 17वें ओवर में शाहबाज पर लगातार दो छक्कों से 19 रन जुटाये. क्लासेन ने अगले ओवर में हर्षल पर छक्के के साथ 49 गेंद में शतक पूरा किया. हर्षल ने हालांकि इसी ओवर में यॉर्कर पर क्लासेन को बोल्ड किया.
भाषा इनपुट के साथ