SRH के हत्थे चढ़ गया KKR, आखिरी मुकाबले में 110 रनों से रौंदा

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखा दिया है. इसी टीम ने अपनी शुरुआत में 250 के स्कोर को पार किया था. अब रविवार को आपने आखिरी मुकाबले में भी पैट कमिंस की अगुवाई वाली इस टीम ने 278 रन बनाकर हाहाकार मचा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से हरा दिया है.

By AmleshNandan Sinha | May 26, 2025 3:20 AM
an image

SRH vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 110 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. 279 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 18.4 ओवर में 168 रन पर ढेर हो गई. इस हार के साथ केकेआर का आईपीएल 2025 (IPL 2025) अभियान निराशाजनक रूप से समाप्त हो गया, जिसमें वे पांच जीत, सात हार और एक बेनतीजा मैच के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर रहे. दूसरी ओर, एसआरएच छह जीत, सात हार और एक बेनतीजा मैच के साथ छठे स्थान पर रही. सनराइजर्स ने सीजन की शुरुआत जिस अंदाज में की थी, उसी अंदाज में सीजन का अंत भी किया. अपने पहले ही मुकाबले में टीम ने 280 से ज्यादा का स्कोर पोस्ट किया था. अब अपने लीग के आखिरी मुकाबले में इस टीम ने 278 रन बना दिए. KKR fell to SRH defeated them by 110 runs in last match

SRH के गेंदबाजों ने तोड़ा KKR का बल्लेबाजी क्रम

केकेआर ने अपनी पारी की शुरुआत क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन की 37 रनों की साझेदारी के साथ की. नरेन ने 16 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे, लेकिन जयदेव उनादकट ने उन्हें बोल्ड कर दिया. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 15 रन बनाकर कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन वे भी उनादकट का शिकार बने. डिकॉक 13 गेंदों में 9 रन बनाकर ईशान मलिंगा की गेंद पर आउट हुए. रिंकू सिंह भी 9 रन बनाकर इंपैक्ट प्लेयर हर्ष दुबे का शिकार बने और अगली ही गेंद पर आंद्रे रसेल शून्य पर आउट हो गए. केकेआर 70/5 पर सिमट गई थी और वहां से वापसी की कोई उम्मीद नहीं दिखी. अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंदों में 14 रन बनाए, लेकिन मलिंगा ने उन्हें आउट कर दिया.

केकेआर ने 13.3 ओवर में 100 रन पूरे किए, लेकिन तब तक मैच उनके हाथ से निकल चुका था. रमनदीप सिंह (13 रन) और मनीष पांडे (37 रन) ने कुछ प्रतिरोध दिखाया, लेकिन उनादकट और दुबे ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया. वैभव अरोड़ा रन आउट हुए और हर्षित राणा ने 21 गेंदों में 34 रन बनाए, लेकिन मलिंगा ने उनकी पारी का अंत कर दिया. एसआरएच के लिए उनादकट ने 3/24, मलिंगा ने 3/31 और दुबे ने 3/34 के आंकड़े हासिल किए, जिससे उनकी गेंदबाजी की धार ने केकेआर को पूरी तरह से तोड़ दिया.

क्लासेन की तूफानी शतकीय पारी से बना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की नाबाद 105 रनों की पारी और ट्रैविस हेड के 76 रनों की मदद से 20 ओवर में 278/3 का स्कोर खड़ा किया, जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. क्लासेन ने इस सीजन का सबसे तेज शतक 37 गेंदों में जड़ा. एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पारी की शुरुआत की और चौथे ओवर में 50 रन पूरे किए. शर्मा 16 गेंदों में 32 रन (चार चौके, दो छक्के) बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर आउट हुए. हेड ने 40 गेंदों में 76 रन (छह चौके, छह छक्के) बनाए और नरेन ने उन्हें भी पवेलियन भेजा.

क्लासेन ने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर 15वें ओवर में नरेन की गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. क्लासेन और ईशान किशन ने 21 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी की. एसआरएच ने 18वें ओवर में 250 रन पूरे किए. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 2/42 के आंकड़े के साथ सबसे ज्यादा विकेट लिए, जबकि वैभव अरोड़ा ने एक विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें…

MS Dhoni की CSK 83 रन से जीत के साथ हो गई विदा, अब अगले सीजन की तैयारी

टेस्ट कप्तान बनाए जाने के बाद शुभमन गिल का पहला रिएक्शन, कहा- बड़ी जिम्मेदारी…

पुजारा ने नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को दी चेतावनी, इंग्लैंड दौरे को लेकर कह दी बड़ी बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version