सनराइजर्स ने राजस्थान को दिया था 202 रनों का लक्ष्य
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदरबाद ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया. अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाली सनराइजर्स की टीम को राजस्थान के गेंदबाजों ने काफी छकाया. वह को नितीश रेड्डी थे, जिन्होंने आखिर में 42 गेंद पर 76 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के स्कोर के पार पहुंचाया. इससे पहले सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 44 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली. हेनरिक क्लासेन ने भी 19 गेंद पर विस्फोटक 42 रन बनाए. राजस्थान की ओर से आवेश खान ने दो विकेट चटकाए. जबकि संदीप शर्मा को एक सफलता मिली.
IPL 2024: एमएस धोनी को रन आउट करने वाले जितेश शर्मा को सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ट्रोल
T20 World Cup टीम में चयन के बाद IPL में कैसा रहा स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन, जानें
जोस बटलर और संजू सैमसन शून्य पर आउट
राजस्थान रॉयल्स की पारी की बात करें तो उसे पहला झटका पहले ही ओवर में जोस बटलर के रूप में लगा. बटलर इस सीजन में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. वह शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. जायसवाल ने एक छोर संभाले रखी, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन भी बिना खाता खोले आउट हो गए. उसके बाद रियान पराग ने पारी संभाली. पराग ने 49 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 77 रन जोड़े. लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया.
अश्विन नहीं दिला पाए राजस्थान को जीत
शिमरोन हेटमायर 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उसके बाद आउ रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंद पर अपनी टीम के लिए 27 रन जोड़े. अब बारी ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन की थी, लेकिन आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में वह अपनी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए और एक रन पीछे रह गए. यह काफी करीबी मुकाबला साबित हुआ. सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट चटकाए. जबकि पैट कमिंस और टी नटराजन को दो-दो सफलता मिली. सभी विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए.