स्टार स्पोर्ट्स पर सुनील ने कहा “मुझे यह बहुत पसंद आया. अभी भी मैं वह देखता हूँ तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है. हर क्रिकेटर को एक ऐसा मौका मिलना ही चाहिए. वह मानता है कि, वह यह कर सकता है और उसने कर दिखाया. आपको पता है वह पहली बार था जब मैंने उसे फोन किया और कहा कि मुझे यह कितना पसंद आया.” राहुल पहले RCB के लिए खेलते थे, उन्होंने DC को जिताने के लिए 164 रन का टारगेट चेज करने में उनकी मदद की. नतीजा यह हुआ कि उन्होंने यह रन ओवर खत्म होने के पहले ही बना लिए. सुनील ने आगे बताते हुए कहा, “मुझे लगता है यह वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद हुआ, जब उसने दिखाया कि वह मैच को फिनिश कर सकता है और वह खुद में विश्वास रखता है.”
तनाव से उबरे हैं राहुल- सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी का मानना है कि राहुल सोशल मीडिया की अपेक्षाओं और दबाव के अंदर दब गए थे. वह यह भी मानते है कि राहुल इससे उभर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, “पहले राहुल काफी सारे नेट सेशन और फंक्शनल ट्रेनिंग करता था. मुझे लगता है कि अब उसे यह एहसास हो गया है कि उसे इस खेल का मजा उठाना है. लोग अक्सर ही खिलाड़ियों पर बहुत सावधानी से खेलने का या बहुत तेज खेलकर गैरजिम्मेदार होने का इल्जाम लगाते हैं. सिर्फ के.एल. राहुल की बात नहीं है, मैंने कई खिलाड़ियों को बैलेंस ढूँढने में तकलीफ होते हुए देखा है.”
उन्होंने आगे कहा, “उनपर सोशल मीडिया से एक दबाव है और कहीं और से भी. मुझे लगता है कि यह युवा कई बार इसी बीच में फंस जाते हैं. पर इस बार, उसने मान लिया है कि उसे अपने आप को जताना होगा और शायद उसे लगने लगा है कि छक्के और बाउन्ड्री मारने में, स्थाई क्रिकेट खेलने से ज्यादा मजा है. मैं उसमें यही बदलाव देख रहा हूँ.”
आपको बता दें कि सुनील शेट्टी की बेटी, अथिया शेट्टी, के.एल. राहुल की पत्नी हैं. राहुल और अथिया की शादी 2023 में हुई थी. हाल ही में दोनों को एक बेटी हुई हैं जिसका नाम उन्होंने ‘इवारा’ रखा है. आईपीएल के शुरुआती मैच से बाहर रहने के बाद केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ चुके हैं. फिलहाल उनकी टीम 10 मैचों में से 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. प्लेऑफ की रेस में आगे चल रही दिल्ली का अगला मुकाबला 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.
इनपुट- प्रभात खबर के साथ इंटर्नशिप कर रही ऋषिका पोद्दार द्वारा.
सुनील नरेन ने रचा इतिहास, गेंदबाजी में हासिल किया टी20 क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड
IPL 2025 का बेस्ट कैच! दुष्मंथा चमीरा बने सुपरमैन, हवा में मारा बाज सा झपट्टा, Video
इयान बिशप ने सुनाया सचिन तेंदुलकर का किस्सा, वैभव सूर्यवंशी की तुलना करते हुए कही बड़ी बात