पैट कमिंस और ट्रैविस हेड आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम से दोबारा जुड़ने की उम्मीद है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, SRH के कप्तान कमिंस और बल्लेबाज़ हेड ने फ्रेंचाइज़ी को सूचित कर दिया है कि वे भारत लौटेंगे. कमिंस के मैनेजर नील मैक्सवेल ने पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान भारत लौटने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, “पैट की फ्रेंचाइज़ी के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी है और वह वापसी की योजना बना रहे हैं.”
मंगलवार सुबह, कमिंस और हेड को 11 जून से शुरू हो रहे WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया. हालांकि, यह तय नहीं था कि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में वापसी करेंगे या नहीं, क्योंकि हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हेड ऑफ नेशनल टीम्स बेन ओलिवर ने कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फैसलों को लेकर उनके साथ मिलकर अगले दो दिनों में निर्णय लेगा कि वे भारत लौटें या नहीं.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि SRH के अन्य विदेशी खिलाड़ियों जैसे हेनरिच क्लासेन, ईशान मलिंगा, कमिंदु मेंडिस और वियान मुल्डर की वापसी को लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि मुल्डर को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में चुना गया है.
पिछले साल रनर-अप रही SRH की टीम 2025 में अपनी लय खो बैठी है. पावर-हिटिंग के लिए जानी जाने वाली उनकी बल्लेबाजी इस सीजन में विफल रही, सिवाय राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच के. 11 में से सिर्फ 3 मैच जीतकर SRH पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. उनका अभियान अब तीन बचे हुए बाहरी मुकाबलों के साथ समाप्त होगा, जो इस तरह हैं-
19 मई को लखनऊ में LSG के खिलाफ
23 मई को बेंगलुरु में RCB के खिलाफ
25 मई को दिल्ली में KKR के खिलाफ
WTC 2025 फाइनल: द. अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, टेंबा बावुमा को कमान, इन खिलाड़ियों को मौका
रोहित, विराट के एक साथ रिटायरमेंट पर हैरान हुए कुंबले, BCCI पर भड़के, बोले- अधिकारियों को…
रोहित के साथ ही टेस्ट क्रिकेट छोड़ना चाहते थे विराट, BCCI की कॉल ने रोका, संन्यास का कारण भी बना उसी का नियम!