भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने हाल ही में आकाश चोपड़ा और संजय बांगड़ के साथ ऑन-एयर बातचीत के दौरान संकेत दिया कि उन्हें अपनी पुरानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम चेन्नई सुपर किंग्स में बल्लेबाजी कोच की भूमिका के लिए संपर्क किया गया है. कमेंट्री के दौरान जब आकाश चोपड़ा ने रैना से यह जानने की कोशिश की कि क्या अगला कोच ‘S’ अक्षर से शुरू होने वाले किसी नाम का हो सकता है, तो रैना ने चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा, “उसने सबसे तेज अर्धशतक बनाया है.” इस पर आकाश चोपड़ा ने भी मज़ाकिया लहजे में कहा, “चलो हो गया भाई, आपने इसे सबसे पहले यहीं सुना.” हालांकि, इस बातचीत की वायरल वीडियो क्लिप्स को सोशल मीडिया से कॉपीराइट उल्लंघन के कारण हटा दिया गया है. (Suresh Raina Reveals CSK New Batting Coach)
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के सहायक गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम से जब रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस विषय में पूछा गया, तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता. मुझे उनसे पूछना पड़ेगा कि उन्होंने ऐसा कहा है या नहीं.” फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स में यह जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी निभा रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का 2025 सीजन बेहद निराशाजनक रहा. उसे अपने 14 मैचों में से 10 में हार झेलनी पड़ी. टीम का कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी चोटिल हो गए, इसलिए उन्हें भी बदलना पड़ा. सभी चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे शानदार प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को शामिल कर चेन्नई ने अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में रैना भी अगले साल सीएसके के कोच बन जाएं तो आश्चर्य नहीं होगा.
8 महीने में दूसरी बार कामाख्या मंदिर पहुंचे कोच गौतम गंभीर, इंग्लैंड दौरे से पहले क्या इस मान्यता को पूरा किया?
IPL 2025 में चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, अब पाक-बांग्लादेश सीरीज का नहीं बन पाएगा हिस्सा
GT की लगातार 2 हार से दिलचस्प हुआ प्लेऑफ, RCB, MI और PBKS के लिए टॉप पर पहुंचने का ये है रास्ता