27.1 C
Ranchi
Advertisement

सूर्या ने KKR के खिलाफ काटा गदर, बनाया शानदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने 5वें खिलाड़ी

Suryakumar Yadav T20 Record: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने महज 9 ही गेंद खेली थी. इस दौरान उन्होंने 300 के स्ट्राइक रेट से कुल 27 रनों की पारी खेली.

IPL 2025 MI vs KKR Suryakumar Yadav T20 Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हराया. IPL के 18वें सीजन में लगातार 2 हार के बाद टीम ने पहला मैच जीता. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने बहुत ही कम गेंदों में चौके और छक्कों की बरसात लगा दी. अपनी छोटी पारी के ही बदौलत सूर्यकुमार ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है.

सूर्य कुमार ने बनाया रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने महज 9 ही गेंद खेली थी. इस दौरान उन्होंने 300 के स्ट्राइक रेट से कुल 27 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे. वहीं इस पारी के बदौलत सूर्य कुमार ने T20 क्रिकेट फॉर्मेट में 8000 रन पूरा करने वाले 5वें बल्लेबाज बन चुके हैं. सूर्या ने कुल 8007 रन बनाए हैं. उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे शानदार खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है. इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का है, जिन्होंने कुल 12,976 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- MI ने जीत के साथ रचा कीर्तिमान, IPL इतिहास में खींच दी बड़ी लकीर, KKR के खिलाफ दो रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ के साथ खेलेंगे विराट कोहली! BBL टीम के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई खलबली

  • विराट कोहली- 12976 रन
  • रोहित शर्मा- 11,851 रन
  • शिखर धवन- 9,797 रन
  • सुरेश रैना- 8,654 रन
  • सूर्यकुमार यादव- 8007 रन

ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज 16.2 ओवर में ही 116 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 12.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 121 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में रॉयन रिकल्टन ने 41 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- MI की पहली जीत से गदगद हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट; जमकर की तारीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel