23.1 C
Ranchi
Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, IPL का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर मचाया तहलका

Suryakumar Yadav Record in IPL 2025: आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. जयपुर में राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन की तूफानी पारी खेली. इस निरंतरता के दम पर वह ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे निकल गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल 2025 में 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम एक उपलब्धि हासिल कर ली है.

Suryakumar Yadav Record in IPL 2025: आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोल रहा है. मुंबई इंडियंस के इस भरोसेमंद बल्लेबाज ने एक नया इतिहास रच दिया है. आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में सुर्यकुमार ने लगातार 11 पारियों में 25 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रॉबिन उथप्पा के नाम था, जिन्होंने 10 पारियों में यह कारनामा किया था. इस प्रदर्शन के साथ वह ऑरेंज कैप की दौड़ में साईं सुदर्शन को पछाड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गए हैं. 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में सूर्यकुमार रियान रिकल्टन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए और पहले रोहित शर्मा और फिर हार्दिक पांड्या के साथ साझेदारी करते हुए 23 गेंद पर 48 रन की पारी खेली.खेले गए मैच में भले ही सूर्यकुमार अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म लगातार जारी है. उन्होंने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में- 29, 48, 27*, 67, 28, 40, 26, 68*, 40*, 54 और 48* रन की पारियां खेली हैं. उनकी इस बेहतरीन निरंतरता का ही नतीजा है कि लीग चरण के 50 मैच पूरे होने के बाद उनके सिर पर ऑरेंज कैप सजी हुई है.

IPL में लगातार सबसे अधिक 25+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

  • 11 पारियां – सूर्यकुमार यादव (2025)*
  • 10 पारियां – रॉबिन उथप्पा (2014)
  • 9 पारियां – विराट कोहली (2024–25)
  • 9 पारियां – स्टीव स्मिथ (2016–17)
  • 9 पारियां – साईं सुदर्शन (2023–24)

सूर्या ने इस सीजन 67.85 की जबरदस्त औसत और 172.72 की तेज स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 46 चौके और 26 गगनचुंबी छक्के निकले हैं. यदि उनका यह प्रदर्शन यूं ही जारी रहा, तो इस सीजन के अंत तक वह न केवल रिकॉर्ड बुक में कई नए पन्ने जोड़ सकते हैं, बल्कि मुंबई इंडियंस को खिताबी राह पर भी मजबूती से ले जा सकते हैं. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत सूर्यकुमार ऑरेंज कैप की रेस में भी सबसे आगे हैं. उन्होंने साईं सुदर्शन को पीछे करते हुए पहला स्थान कब्जा लिया है. 

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

खिलाड़ीपारियांरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
सूर्यकुमार यादव1147567.86172.734626
साईं सुदर्शन945650.67150.004616
विराट कोहली1044363.29138.873913
यशस्वी जायसवाल1143943.90154.044124
जोस बटलर940681.20168.464317

MI vs RR मैच का हाल

वहीं राजस्थान के खिलाफ मैच की बात करें तो, मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन के अर्धशतक की बदौलत 11.5 ओवर में ही 116 रन बना लिए. इसके बाद सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या ने 23-23 गेंदों पर 48-48 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत एमआई ने 20 ओवर में 217 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. लगातार दूसरे मैच में 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को इस बार अच्छी शुरुआत नहीं मिली और उसकी पूरी टीम मात्र 117 रन पर ही ढेर हो गई. रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा स्कोर जोफ्रा आर्चर (30 रन) बनाया. इस हार के बाद राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया, वहीं मुंबई पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है. 

इन्हें भी पढ़ें:

50 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, दो टीमें हुईं बाहर

MI vs RR: राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक हुए कन्फ्यूज, बोले; मैं नहीं जानता किसका नाम…

प्लेऑफ से बाहर राजस्थान, MI से हार के बाद बोले रियान पराग, इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel