T20 World Cup: एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेली जानेवाली टी-20 विश्व कप चैंपियनशिप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भारतीय टीम 2011 के बाद कोई विश्व खिताब नहीं जीत सकी है. अंतिम बार टी-20 विश्व कप का भी खिताब 2007 में जीता था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार विश्व खिताब के सूखे को खत्म करना चाहती है. विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. कई दिग्गजों की राय है कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनेवाले विराट कोहली (Virat Kohli) ओपनिंग करें. यह मांग इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से उनके फॉर्म को देखने के बाद आया है. पूर्व भारतीय कैप्टन सौरव गांगुली ने भी शुक्रवार को भारतीय टीम प्रबंधन से विराट कोहली से ओपनिंग कराने की मांग की है. कोहली आईपीएल के 12 मैचों में 153.51 की स्ट्राइक रेट से और 70.44 के औसत से 634 रन बना कर ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. हलांकि अंतरराष्ट्री मैचों की बात करें, तो विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ नौ बार ओपनिंग की हैं. हालांकि इनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और अगर टी-20 विश्व कप में ओपनिंग करते हैं, तो विरोधियों की मुश्किलें बढ़ जायेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें