T20 WC 2024: पंत को मिलेगी टीम में जगह: गांगुली
पूर्व बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली ने नई दिल्ली में डीसी मीडिया दिवस पर, पंत के भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावनाओं के बारे में कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि ऋषभ पंत को टीम में जगह मिलेगी. उनकी मौजूदगी ही टीम को एक शानदार टीम बनाएगी. जैसा कि किसी भी खेल में होता है कि सबसे सुसज्जित और बेहतर खिलाड़ी अपनी टीम से खेलते हैं. वैसे ही मुझे लगता है कि पंत निश्चित रूप से उस वर्ग में हैं, मुझे यकीन है कि वह वेस्टइंडीज जाएंगे.’ पंत के बल्लेबाजी स्थिति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए. टी20 क्रिकेट में यह कहना बहुत मुश्किल है, क्योंकि मैच-अप, दाएं-बाएं संयोजन पर निर्भर करता है. भारतीय टीम के तरफ से उन्हें नंबर 3 से 7 तक के बीच में जगह मिल सकती है.’
T20 WC 2024: अपनी खेल से मैच में प्रभाव डाल सकते हैं पंत: पोंटिंग
पोंटिंग ने विस्तार से बताया कि कैसे पंत ने पिछले महीने में बढ़े हुए काम के बोझ को संभालते हुए अपने शरीर पर फिर से आत्मविश्वास हासिल कर लिया है. पंत की प्रगति पर पोंटिंग ने कहा, ‘यह बिल्कुल स्पष्ट है कि वह खेल में बेहतर से बेहतर होता जा रहा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि उसे अपने शरीर पर भी थोड़ा अधिक भरोसा होने लगा है. शुरुआत में वह थोड़ा आशंकित था कि वह क्या कर सकता है, खासकर विकेटकीपिंग में. वहीं शुरुआत में उन्होंने इस सीजन में थोड़ा बहुत बल्लेबाजी भी किया था. मगर अब उन्हें अपने खेल में और अपने हेल्थ पर भरोसा होने लगा है. लेकिन मुझे लगता है कि हम अब तक एक कीपर के रूप में हर खेल खेलने की उनकी क्षमता को देख रहे हैं, मुझे लगता है कि उनकी बल्लेबाजी बेहतर हो रही है और खेल से बेहतर. अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ हफ़्तों में मुझसे पहले ही कई बार पूछा जा चुका है कि अब जब वह विश्व कप में वापस खेल रहे हैं तो उनके लिए कितनी संभावनाएं हैं. मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से टीम में होंगे. वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और वह अपनी खेल से मैच में प्रभाव डाल सकते हैं.’
T20 WC 2024: पंत नजर आ रहे हैं फिट
आईपीएल 2024 में खेलते हुए ऋषभ पंत काफी फिट नजर आ रहे हैं. विकेट के पीछे से अपना कमाल दिखाने के अलावा पंत के बल्ले से भी रन निकल रहे हैं. बल्लेबाजी के दौरान पंत सामने वाली टीम के गेंदबाजों की भी जमकर पिटाई कर रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी और फुर्ती को देखकर साफ तौर पर ये कहा जा सकता है कि पंत टी20 विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट हैं और चयनकर्ता उन्हें विश्व कप टीम में जगह दे सकते हैं.