26.9 C
Ranchi
Advertisement

ट्रेंट बोल्ट का सपना IPL में हुआ पूरा, अपने आइडल से मिलने के बाद बोले- यही इस लीग की खूबसूरती है

Trent Boult Most Memorable Moment in IPL: हाल ही में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपना सबसे यादगार आईपीएल पल साझा किया. 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े बोल्ट को कई दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला. बोल्ट को यहीं पर अपने बचपने के आइडल से मिलने का सपना आईपीएल के जरिए पूरा हुआ था.

Trent Boult Memorabel Moment in IPL: मुंबई इंडियंस के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने हाल ही में यादों के गलियारे में सफर करते हुए अपना सबसे पसंदीदा इंडियन प्रीमियर लीग पल साझा किया. 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद ने बोल्ट को 3.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था, जिससे उन्हें इयोन मोर्गन, डेविड वॉर्नर, केविन पीटरसन जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला. इन्हीं सितारों में एक नाम था दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का, जिनसे मिलने का सपना बोल्ट ने अपने करियर की शुरुआत में देखा था.

बोल्ट ने जियोहॉटस्टार की एक विशेष सीरीज में कहा,  “मेरी सबसे प्यारी आईपीएल यादों में से एक 2015 की है, जब मुझे हैदराबाद के लिए खेलने के लिए चुना गया था. मैं बचपन से डेल स्टेन (Dale Steyn) को आदर्श मानता था और अचानक मैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर रहा था. यही आईपीएल की खूबसूरती है, आपको उन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है जिनसे मिलना आपने कभी सोचा भी नहीं होता.”

2020 में, बोल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स से पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस में 3.2 करोड़ रुपये में स्विच किया. मुंबई ने उन्हें ऐसा माहौल दिया जहाँ वह स्वतंत्र रूप से खुद को व्यक्त कर सकते थे और अपने तरीके से खेल सकते थे.बोल्ट ने आगे कहा, “जब मैं 2020 में दिल्ली से मुंबई आया, तब मैंने वास्तव में ‘वन फैमिली’ वाली एमआई संस्कृति को महसूस किया. मैंने हमेशा खुद को वहां स्वागत योग्य, समर्थित और सुरक्षित महसूस किया. उन्होंने मुझे बाहर जाकर खुद को व्यक्त करने और अपने तरीके से खेलने की पूरी आजादी दी. मैं इस स्थिति में खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूँ.”

उन्होंने कोविड-19 के दौरान मिले अनुभव को याद करते हुए कहा, “मुझे सबसे ज्यादा याद है कि कोविड के समय बबल में रहना, अबू धाबी में एक बेहतरीन सेटअप में, और एक ही मैदान पर बार-बार खेलने की पहचान होना. वह समय अजीब था, लेकिन 2020 की मुंबई इंडियंस टीम अब तक की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीमों में से एक थी, जिसका मैं हिस्सा रहा. टूर्नामेंट तेजी से बीत गया, हमने प्लेऑफ में जगह बनाई, फाइनल जीता और वह शानदार अहसास था. उन दिनों के कई साथी अभी भी टीम में हैं, इसलिए कोई कारण नहीं कि हम फिर से कुछ जादुई यादें न बना सकें.”

इस साल के आईपीएल संस्करण में भी बोल्ट ने पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए दुनिया के वर्तमान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ एक घातक जोड़ी बनाई. दोनों ने एक साथ मिलकर विरोधी टीमों पर कहर बरपाया और मुंबई इंडियंस को फिर से जीत की राह पर लौटाया. बोल्ट ने अब तक नौ मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं और अपने पूर्व क्लब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4/26 के शानदार प्रदर्शन के साथ मुंबई की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, भारत पर ही लगा दिया आरोप

ऐसा जश्न नहीं देखा होगा! गिल्लियां उड़ाने से पहले ही भांगड़ा करने लगी पूरी टीम, देखें Video

‘पंजाब नहीं जीतेगा IPL 2025; पोंटिंग ही बनेंगे कारण’, पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी, गिनाए कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel