30 C
Ranchi
Advertisement

10 साल की उम्र में; वैभव सूर्यवंशी का प्रैक्टिस देख दुनिया हैरान, मेहनत में तप के तराशा हुआ हीरे का Video वायरल

Vaibhav Suryavanshi Practice at Age 10 Viral Video: गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन ठोककर आईपीएल इतिहास का सबसे युवा शतकवीर बनने का रिकॉर्ड बनाया. उनके विस्फोटक शतक के बाद 10 साल की उम्र में बारिश में प्रैक्टिस करते हुए उनका पुराना वीडियो वायरल हो गया. यह वीडियो उनकी मेहनत, समर्पण और बचपन से चले आ रहे जुनून की कहानी बयां करता है.

Vaibhav Suryavanshi Practice at Age 10 Viral Video: जयपुर की गर्म शाम में जब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में 38 गेंदों में 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, तब सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों ही नहीं, पूरे देश ने उनके इस अद्भुत कारनामे को सलाम किया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस विस्फोटक शतक ने उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे युवा शतकवीर बना दिया. वैभव ने अपनी पारी में केवल 35 गेंद पर ही 100 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. लेकिन मैदान पर बल्ले से आग उगलने वाले वैभव के सफर में केवल मेहनत ही दिखी. उनकी उम्र केवर 14 साल है, लेकिन मैदान पर 90 मीटर के छक्के भी आम बल्लेबाजों की तरह लगा रहे थे. इसके पीछे नन्हें हाथों में ही बल्ले थामने की कला ही थी. उनके शतक के बाद अब एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनकी मेहनत, समर्पण और जुनून की अनकही कहानी को बयां करता है.

इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महज 10 साल के वैभव बारिश के मौसम में भी घर की छत पर अभ्यास करता नजर आ रहे हैं. फिसलन भरी छत, तेज होती बारिश और भीगता शरीर भी इस नन्हे खिलाड़ी के जज़्बे को नहीं रोक सका. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह वैभव पूरी तल्लीनता से शॉट्स की प्रैक्टिस कर रहे हैं, मानो हर बूँद के साथ अपनी मेहनत को और निखार रहे हों. यही जिद और तपस्या आज उन्हें क्रिकेट के इस मुकाम तक ले आई है, जहां महज 14 साल में उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच दिया.

वैभव की बल्लेबाजी में जिस सहजता से बड़े-बड़े गेंदबाजों को ध्वस्त किया गया, उसका बीज शायद उन्हीं बारिश भरे दिनों की अथक साधना में पड़ा था. आज उनके शतक की चमक जितनी तेज है, उसके पीछे की मेहनत उससे भी कहीं ज्यादा गहरी है. बिहार के समस्तीपुर से आने वाले युवा खिलाड़ी का सफर आसान नहीं रहा. छोटे कस्बे से बड़े सपनों तक पहुंचने के लिए वैभव ने दिन-रात एक कर दिए थे. बैभव की कहानी में उनके पिता का बड़ा योगदान रहा है, उन्होंने बेटे के लिए अपनी जमीन बेचकर घर के पीछे ही पिच तैयार की, तब जाकर वैभव जैसा हीरा तैयार हुआ है. वीडियो में देखिये कैसे 10 साल के वैभव प्रैक्टिस में मेहनत कर रहे हैं.

वैभव की हीरोगिरी में बड़े सितारे आए जमीं पर

उनकी बल्लेबाजी की खास बात रही कि उन्होंने इस मैच में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों का सामना किया, जिन्होंने पहले ही अपनी उपलब्धियों के झंडे गाड़ रखे हैं. लेकिन आश्चर्य ही था कि मोहम्मद सिराज की दूसरी ही गेंद पर छक्का मारकर शुरुआत करने के बाद, अनुभवी ईशांत शर्मा के ओवर में उन्होंने दो छक्के और दो चौके समेत 28 रन ठोक डाले, जो ईशांत के आईपीएल करियर का सबसे महंगा ओवर बन गया. महज पांचवें ओवर में वैभव ने दो और छक्के व एक चौका लगाते हुए 17 गेंदों में सीजन की सबसे तेज फिफ्टी पूरी कर ली, जिससे रन रेट 16.20 पहुंच गया और आवश्यक रन रेट तेजी से घटने लगा.

इसके बाद मैच के 10वें ओवर में, जब गुजरात के कप्तान राशिद खान ने करीम जन्नत को गेंद थमाई, वैभव ने छह गेंदों पर तीन छक्के और तीन चौकों के साथ 30 रन बटोरे. अगले ही ओवर में राशिद खान की गेंद पर एक और छक्का जड़ते हुए वैभव ने 11 छक्कों और 7 चौकों के दम पर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक पूरा कर डाला. उनकी इसी खासियत ने उन्हें आईपीएल में ‘बॉस बेबी’ की उपाधि दिला दी.

वैभव ने 12 साल 284 दिन की उम्र में ही बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण कर सबका ध्यान खींचा था. इसके बाद उन्हें भारत की अंडर 19 टीम में हिस्सा मिला. फिर असली दीवाली आई, जब 2 नवंबर 2024 की रात आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में 1.10 करोड़ रूपये में खरीदकर शामिल कर लिया. यह भी एक इतिहास ही रहा, क्योंकि वे इस लीग के अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने सिर्फ तीसरे मैच में ही शतक जड़कर खुद को साबित कर दिया है. 

वैभव सूर्यवंशी के शतक में बने कुल 8 रिकॉर्ड, तूफान के बाद की शांत में; उपलब्धि का एक-एक हिसाब

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने फैन्स के बीच एक अलग ही भावनात्मक लहर पैदा कर दी है. हर कोई कह रहा है कि यह शतक सिर्फ एक दिन की चमक नहीं है, बल्कि वर्षों की तपस्या और जुनून का नतीजा है. क्रिकेट प्रेमी, पूर्व खिलाड़ी और विश्लेषक अब वैभव को भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा मानने लगे हैं. वैभव सूर्यवंशी की यह कहानी एक प्रेरणा बन गई है. भारतीय क्रिकेट से लेकर दुनिया भर के दिग्गजों ने वैभव के लिए प्रशंसा के पुल ही बांध दिए हैं.  

वैभव सूर्यवंशी ने जगाई उम्मीद, राजस्थान अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकता है, ऐसा है पूरा समीकरण

‘कोई डर नहीं…’, इतिहास रचने के बाद बोले वैभव सूर्यवंशी, बल्ले के कहर टूटे दिग्गजों के रिकॉर्ड

बैसाखी छोड़ उछल पड़े राहुल द्रविड़, वैभव सूर्यवंशी के शतक पर जमकर मनाया जश्न, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel