IPL 2025 Virat Kohli Records: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में बल्लेबाजी में विराट कोहली और फिल साल्ट का जलवा देखने को मिला. कोहली ने नाबाद 59 रन की पारी खेली, जबकि साल्ट ने 56 रन बनाए. यह मुकाबला कोहली के लिए खास रहा, क्योंकि उन्होंने इसमें अपना 56वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया, जबकि साल्ट के लिए यह सातवां अर्धशतक था. दोनों ने मिलकर पावरप्ले में तेज बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 80 रन जोड़े. दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की और आरसीबी की जीत को आसान बना दिया. इस मैच में कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए, जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. KKR vs RCB.
400 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय
इस मुकाबले के साथ विराट कोहली अपने करियर का 400वां टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक हासिल कर चुके हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 448 टी20 मैच खेले हैं, जबकि दिनेश कार्तिक 412 मैच खेल चुके हैं. कोहली के बाद महेंद्र सिंह धोनी 391 और सुरेश रैना 336 टी20 मैच खेल चुके हैं, जो इस सूची में शामिल अन्य प्रमुख भारतीय खिलाड़ी हैं.
भारत में सबसे ज्यादा आईपीएल अर्धशतक
भारत में आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डेविड वॉर्नर 55 अर्धशतकों (154 पारियों) के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद विराट कोहली 50 अर्धशतकों (204 पारियां) के साथ दूसरे स्थान पर हैं. शिखर धवन ने 47 अर्धशतक (187 पारियां) बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा 38 अर्धशतकों (213 पारियां) के साथ चौथे स्थान पर हैं. सुरेश रैना ने 36 अर्धशतक (176 पारियां) लगाकर इस सूची में पांचवां स्थान हासिल किया है.
अगर ओवरऑल फिफ्टीज की बात करें तो डेविड वार्नर उसमें भी ऊपर हैं. उन्होंने 184 पारियों में 62 अर्धशतक लगाए हैं, तो विराट कोहली ने 245 पारियों में 56 पचासे ठोके हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 51 पचासे ठोके हैं.
आईपीएल में चार टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन
विराट कोहली आईपीएल में चार अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मुकाबले में केकेआर के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे किए. इससे पहले कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1057, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1053 और पंजाब किंग्स के खिलाफ 1030 रन बना चुके हैं.
टी-20 में रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा रन
टी-20 क्रिकेट में रन चेज़ के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में एलेक्स हेल्स 7,777 रनों (267 पारियां) के साथ शीर्ष पर हैं. क्रिस गेल 7,254 रनों (229 पारियां) के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि डेविड वॉर्नर ने 6,512 रन (214 पारियां) बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया है. शोएब मलिक 6,098 रनों (242 पारियां) के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं अब विराट कोहली 6,008 रनों (175 पारियां) के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
आईपीएल में सफल चेज के दौरान सबसे ज्यादा रन
आईपीएल में सफल रन चेज़ के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में विराट कोहली 2,205 रनों (59 पारियां) के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद शिखर धवन 2,159 रनों (53 पारियां) के साथ दूसरे स्थान पर हैं. गौतम गंभीर ने 1,988 रन (56 पारियां) बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि सुरेश रैना 1,825 रनों (63 पारियां) के साथ चौथे स्थान पर हैं. डेविड वॉर्नर ने 1,778 रन (39 पारियां) बनाकर पांचवां स्थान हासिल किया, वहीं रोहित शर्मा 1,755 रनों (63 पारियां) के साथ छठे स्थान पर हैं.
आरसीबी की दमदार जीत
वहीं मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 175 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. विराट कोहली ने 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. फिल साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
अपने हुए गैर, हार के बाद बोले KKR कप्तान अजिंक्य रहाणे, इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर अपनी गलतियों का भी किया खुलासा
रांची में जमेगा रंग, इस तारीख को खेलेगी टीम इंडिया, 12 साल बाद आएगी वेस्टइंडीज तो द. अफ्रीका से भी होगा मुकाबला
मुझ पर दबाव था लेकिन…, धमाकेदार जीत के बाद बोले पाटीदार, इन्हें दिया सारा क्रेडिट