Home Badi Khabar IPL 2020 : आईपीएल में खामोश है विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला, फैन्स बोले टीम से कर दो बाहर

IPL 2020 : आईपीएल में खामोश है विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला, फैन्स बोले टीम से कर दो बाहर

0
IPL 2020 : आईपीएल में खामोश है विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला, फैन्स बोले टीम से कर दो बाहर
Dubai: Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli (R) and Mumbai Indians captain Rohit Sharma after the toss during the Indian Premier League 2020 cricket match, at Dubai International Cricket Stadium, Dubai, Monday, Sept. 28, 2020. (PTI Photo/Sportzpics for BCCI)(PTI28-09-2020_000218B)

नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 में अब तक 10 मैच हो चुके हैं. एक सप्ताह का समय भी बीत चुका है. टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बने और टूटे भी. दर्शकों को आईपीएल में जिस चीज की सबसे अधिक तलाश होती है, मौजूदा टूर्नामेंट में वो सभी देखने को मिल रहे हैं. मैदान पर चौकों और छक्के की बरसात हो रही है, तो अब तक दो बार मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ है.

सोमवार को दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच शानदार मैच हुआ, जिसमें विराट कोहली की टीम सुपर ओवर में मुंबई को हराया. कल के मैच की चारों तरफ चर्चा हो रही है. मुंबई और आरसीबी के मैच को देखकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के मुंह से निकला, अद्भुत. वहीं टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कल के मैच को 2020 का सबसे खास गिफ्ट बता दिया.

Also Read: IPL 2020: क्या सुरेश रैना के लिए CSK ने बंद कर दिए दरवाजे? फ्रेंचाइजी ने वेबसाइट से हटाया ‘चिन्ना थाला’ का नाम

बहरहाल आरसीबी ने भले ही मैच जीत लिया हो, लेकिन इसके बावजूद कप्तान विराट कोहली और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ट्रोलरों से नहीं बच पाये. सोशल मीडिया में दोनों के प्रदर्शन की खूब आलोचना हो रही है. फैन्स तो दोनों को टीम से बाहर कर देने की भी मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया में दोनों कप्तान को लेकर कई तरह के मीम्स भी बनाये जा रहे हैं. एक शख्स ने मीम्स बनाते हुए ट्वीट पर लिखा, जिसने भी ड्रीम 11 में विराट कोहली और रोहित शर्मा को कप्तान बनाया, उसकी हालत हुई खराब….

मालूम हो अब तक रोहित शर्मा ने तीन मैच में 12, 80 और 8 रन बनाये हैं. हालांकि केकेआर के खिलाफ उन्होंने 54 गेंदों में 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. दूसरी ओर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का फ्लोप शो जारी है. तीन मैच में विराट कोहली के बल्ले से अब तक केवल 18 रन बने हैं. तीन मैचों में कोहली ने 14, 1 और 3 रन बनाये हैं.

Also Read: IPL में ’99 के फेर’ वालों की सूची में सिर्फ भारतीय बल्लेबाज, ईशान किशन के अलावा ये भी शतक से चूके
प्वाइंट टेबल पर मुंबई की टीम पांचवें और बेंगलुरु की टीम तीसरे नंबर पर मौजूद

प्वाइंट टेबल पर इस समय बेंगलुरु की टीम तीसरे और मुंबई की टीम 5वें स्थान पर मौजूद है. बेंगलुरु ने 3 मैच में 2 जीत और एक हार के साथ 4 अंक हासिल की है, जबकि 3 मैच में 1 जीत और दो हार के साथ मुंबई की टीम के केवल 2 प्वाइंट हैं.

विराट और रोहित को मिलते हैं एक सीजन के लिए इतने रुपये

विराट कोहली को एक सीजन के लिए बेंगलुरु की टीम 17 करोड़ रुपये देती है, जबकि रोहित शर्मा को एक सीजन में कुल 15 करोड़ रुपये मुंबई इंडियंस की ओर से मिलता है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version