रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल जीत का जश्न के दौरान हजारों की संख्या में फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए ऐतिहासिक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास जमा हो गए थे. विराट कोहली ने रात करीब 10:45 बजे इंस्टाग्राम पर आरसीबी के बयान को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “शब्द नहीं हैं… पूरी तरह से टूट गया हूं.”
RCB ने अपने बयान में जताया दुख
आरसीबी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “हमें मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से बेंगलुरु में टीम के आगमन को लेकर हुए सार्वजनिक जमावड़े में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद गहरा दुख हुआ है. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.” बयान में आगे कहा गया, “आरसीबी इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त करती है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करती है. जैसे ही हमें इस स्थिति की जानकारी मिली, हमने तुरंत अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया.”
सचिन तेंदुलकर भी हुए भावुक
भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई इस “त्रासदीपूर्ण” भगदड़ पर शोक व्यक्त किया.सचिन तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो हुआ, वह बेहद दुखद है. मेरा दिल हर एक प्रभावित परिवार के साथ है. सभी को शांति और हिम्मत मिले, यही प्रार्थना है.”
डिविलियर्स ने जताई संवेदना
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भी इस हादसे पर शोक जताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज हुई दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं.”
मुख्यमंत्री ने मुआवजे का किया ऐलान
इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जानकारी दी कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि घायलों का इलाज सरकार की ओर से निःशुल्क कराया जाएगा. उन्होंने कहा, “जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा हुआ. यह चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुआ. मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.” मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और 33 लोग घायल हुए. यह त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी. सरकार इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करती है.”
इश्क की पिच पर क्लीन बोल्ड हुए कुलदीप यादव, UP की लड़की के प्यार में गिरा चाइनामैन गेंदबाज
‘हमारे पास टिकट थे, लेकिन मार और गालियां खाई’ बेंगलुरु भगदड़ के पीड़ित की आपबीती
IPL 2025 Final: कोहली के खिताब जीत से लेकर सूरमा टीमों के बाहर होने तक की कहानी