Home Badi Khabar IPL 2020 RCB vs DC : कोहली की नजर इस बड़े रिकॉर्ड पर, 10 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास

IPL 2020 RCB vs DC : कोहली की नजर इस बड़े रिकॉर्ड पर, 10 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास

0
IPL 2020 RCB vs DC : कोहली की नजर इस बड़े रिकॉर्ड पर, 10 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
Abu Dhabi: Royal Challengers Bangalore batsman Virat Kohli in action during IPL 2020 cricket match against Rajasthan Royals, at Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi, United Arab Emirates, Saturday, Oct. 3, 2020. (Sportzpics/PTI Photo)(PTI03-10-2020_000228A) *** Local Caption ***

नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला है. जो की दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां अब तक इस सीजन के कुल 8 मैच हो चुके हैं, जिसमें दो बार बेंगलुरु की टीम खेली है. कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैदान भाग्यशाली रहा है. अब तक खेले गये दोनों मैच में कोहली की अगुआई में आरसीबी की टीम को जीत मिली है. जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में कोहली की टीम ने जीत दर्ज की थी.

आज का मैच दिल्ली और बेंगलुरु दोनों के लिए खास है. दोनों टीमें अब तक 3-3 मुकाबले जीते हैं और एक-एक मैच हारी हैं. कप्तान विराट कोहली आज के मैच में एक बड़े रिकॉर्ड को छू सकते हैं. दिल्ली के खिलाफ कोहली आज अगर 10 रन बना लेते हैं, तो टी20 में उनके 9 हजार रन पूरे हो जाएंगे.

कोहली अब तक 285 मैच की 270 पारियों में 41 के औसत से 8990 रन बनाये हैं. 10 रन बनाते ही उनका टी20 में 9 हजार रन पूरा हो जाएगा. अगर कोहली आज के मैच में ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह 9000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

गेल के नाम टी20 में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाजी क्रिस गेल ने टी20 में सबसे अधिक रन बनाये हैं. उन्होंने 404 मैच में 13296 रन बनाये हैं. दूसरे नंबर पर किरोन पोलार्ड हैं, जिसने 517 मैच में 10370 रन बनाया है.

Also Read: IPL 2020 : हैदराबाद को रौंदकर टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस, डी कॉक और गेंदबाजों ने ऐसे बरपाया कहर
विराट के पीछे रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी विराट कोहली के ठीक पीछे हैं. शर्मा ने अब तक 333 मैच में 8818 रन बनाये हैं. मौजूदा आईपीएल में रोहित शर्मा भी 9 हजार रन टी20 में पूरा कर सकते हैं.

Also Read: IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना 9 साल पुराना कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा

कोहली बन सकते हैं सिक्सर किंग

विराट कोहली आईपीएल में 200 छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. अब तक कोहली ने आईपीएल में 192 छक्के जमाये हैं, अगर 8 और छक्का जमाने में वो कामयाब होते हैं, तो आईपीएल में 200 छक्के पूरे हो जाएंगे.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version