27.1 C
Ranchi
Advertisement

‘ये जीत पांच दर्जे नीचे’, IPL 2025 जीत से ज्यादा विराट को इससे है सबसे ज्यादा प्यार, खुद बताया

IPL 2025 Final RCB vs PBKS Virat Kohli on Test Cricket: विराट कोहली ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 3 जून को RCB के साथ अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया. जीत के बाद वह मैदान पर घुटनों पर बैठकर भावुक हो गए और अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अब भी सर्वोच्च दर्जा देते हुए कहा कि आईपीएल जीतना खास है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट अब भी उनके दिल के सबसे करीब है.

IPL 2025 Final RCB vs PBKS Virat Kohli on Test Cricket: विराट कोहली की तमाम उपलब्धियों में बस एक की कमी थी और वह थी आईपीएल ट्रॉफी. 18 साल तक एक ही टीम के लिए दिल, जान, पसीना बहाने वाले कोहली की मुराद आखिरकार 3 जून को पूरी हुई, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का खिताब जीता. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 रन से मात देने के बाद कोहली के आंसू थम नहीं रहे थे. मैदान पर ही उन्होंने घुटने पर बैठकर उनको बेतहाशा बहने दिया. हालांकि जब उठे तो खुशी थी, वो चमचमाती ट्रॉफी चूमने की, जिसे वे डिविलियर्स और क्रिस गेल के साथ पूरा किया. पिछले महीने उन्होंने जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट प्रारूप से विदाई ली, तब भी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का सर्वोच्च स्तर बताया था और जब उन्होंने अपना आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ पूरा किया तो अपने रिटायरमेंट और टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात की. 

ये पल बेहतरीन पर टेस्ट क्रिकेट से मुझे प्यार है

कोहली ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया और इस फॉर्मेट में भारत के चौथे सबसे बड़े रन स्कोरर के रूप में अपना करियर समाप्त किया. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद, विराट कोहली इस प्रारूप के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर बने हुए हैं. भले ही उन्होंने सफेद गेंद क्रिकेट में ज्यादा उपलब्धियां हासिल की हों, लेकिन सफेद जर्सी हमेशा उनके दिल के सबसे करीब रही है. कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “मैं यहां खड़े होकर अपने बारे में बात नहीं करना चाहता. मेरे बारे में पहले ही बहुत कुछ कहा जा चुका है, यह जीत बैंगलोर और हर एक खिलाड़ी और परिवार और प्रबंधन के लिए है. यह पल मेरे करियर के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है, लेकिन लेकिन फिर भी ये टेस्ट क्रिकेट से पांच स्तर नीचे दर्शाता है, यही कारण है कि मुझे टेस्ट क्रिकेट से इतना प्यार है और यही कारण है कि मैं टेस्ट क्रिकेट को इतना महत्व देता हूँ. मैं आने वाले युवाओं से बस यही आग्रह करूँगा कि वे इस प्रारूप को सम्मान के साथ लें.”

विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अमिट छाप छोड़ी

कोहली ने हमेशा अपनी बात को जी कर दिखाया. चोट या निजी कारणों को छोड़कर उन्होंने कभी कोई टेस्ट मैच नहीं छोड़ा. उनके नेतृत्व में भारत टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे बेहतरीन दौर जी रहा था. उनके अंडर एक चार तेज गेंदबाजों की घातक यूनिट बनी और भारत ने पांच टेस्ट सीरीज जीतीं. कोहली का मानना है कि आईपीएल या वर्ल्ड कप आप जीत सकते हैं, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में सच्चा सम्मान आपको टेस्ट क्रिकेट की उपलब्धियों से ही मिलेगा.

03061 Pti06 04 2025 000132B
Virat kohli holds the indian premier league (ipl) 2025 championship.

टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन सम्मान देता है

उन्होंने आगे कहा, “क्योंकि अगर आप टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन करते हैं, तो आप दुनिया में कहीं भी जाएं, लोग आपकी आंखों में आंखें डालकर हाथ मिलाते हैं और कहते हैं- शाबाश, तुमने क्रिकेट सही मायनों में खेला. अगर आप पूरी दुनिया में क्रिकेट के स्तर पर सम्मान पाना चाहते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट को अपनाएं और उसमें अपना दिल-जान लगा दें. और जब आप दूसरी तरफ से चमत्कारों के साथ निकलेंगे, तो क्रिकेट की दुनिया में आपको भी दिग्गजों जैसा सम्मान मिलेगा. जो मैदान पर और मैदान के बाहर, दिलों को पिघला देता है.”

विराट के जाने से शून्यता, कौन भरेगा उनकी जगह

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों में शिरकत की. इसमें उन्होंने 30 शतक और 31 फिफ्टी के साथ 9230 रन बनाए. विराट ने एक बार कहा था कि वे इस फॉर्मेट में दस हजार रन बनाने हैं, लेकिन 770 रन दूर ही उन्होंने सफर को छोड़ दिया. पांच टेस्ट मैचों के इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली के रिटायरमेंट ने टीम इंडिया में की कमी पैदा की है, जिसकी भरपाई आने वाले समय मे शायद ही हो पाए. हालांकि नये कप्तान शुभमन गिल से बड़ी उम्मीदें होंगी. 

साई सुदर्शन ने झटके चार, वैभव सूर्यवंशी से लेकर सूर्यकुमार और CSK तक IPL 2025 में अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट

ट्रॉफी जीत के बाद ई साला कप नामडू…, डिविलियर्स, गेल और विराट का जश्न, RCB साथियों ने दिल की बातें भी की साझा

‘मैंने कभी नहीं सोचा…’, जीत के बाद क्या-क्या नहीं बोले विराट कोहली, RCB-फैंस-करियर-भगवान सबके लिए खोल दिया दिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel