26.9 C
Ranchi
Advertisement

बिना बैटिंग किए विराट कोहली ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, इस क्लब में होंगे शामिल

Virat Kohli: आज से आईपीएल 2025 की शुरुआत हो गई है. विराट कोहली ने बिना बटींग किए हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन आज से शुरू हो गया है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हो रहा. इस मुकाबले में बैटिंग करने से पहले ही विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

विराट कोहली 400 T20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बनेंगे

इस मुकाबले के साथ विराट कोहली अपने करियर का 400वां T20 मैच खेल रहे हैं. इसके साथ ही वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 400 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले रोहित शर्मा (448 मैच) और दिनेश कार्तिक (412 मैच) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • रोहित शर्मा – 448
  • दिनेश कार्तिक – 412
  • विराट कोहली – 399 (400वां मैच आज )
  • महेंद्र सिंह धोनी – 391
  • सुरेश रैना – 336

13 हजार T20 रन बना सकते है विराट

विराट कोहली के नाम अभी 399 T20 मैचों में 12,886 रन दर्ज हैं. उन्हें 13,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 114 रनों की जरूरत है. अगर कोहली इस मैच में 114 रन बना लेते हैं, तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • क्रिस गेल – 14,562 रन
  • एलेक्स हेल्स – 13,610 रन
  • शोएब मलिक – 13,537 रन
  • कायरन पोलार्ड – 13,537 रन
  • डेविड वॉर्नर– 12,913 रन
  • विराट कोहली– 12,886 रन (114 रन दूर)

दस टीमें हैं आमने-सामने

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में आठ टीमों ने शिरकत की थी, जिनमें 8 टीमें लीग में शामिल थीं. चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स. आईपीएल के अबतक खेले गए 17 सीजन में अधिकतम 10 टीमों ने हिस्सा लिया है. इस बार भी 10 टीमें आईपीएल का हिस्सा बन रही हैं. जब 2016-17 में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स पर प्रतिबंध लगा था तो आठ टीमों ने लीग में हिस्सेदारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel