24.1 C
Ranchi
Advertisement

अनुष्का के लिए खास, क्योंकि जिस दौर से…, विराट ने पहली IPL ट्रॉफी जीतने के बाद बताया पीछे का संघर्ष

IPL 2025 Final RCB Virat Kohli Anushka Sharma: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता. विराट कोहली ने जीत के बाद अनुष्का शर्मा के समर्थन और त्याग को भावुक शब्दों में याद किया। यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि कोहली-अनुष्का के वर्षों के संघर्ष और जज्बे की कहानी थी.

IPL 2025 Final RCB Virat Kohli Anushka Sharma: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए भावनाओं, संघर्ष और इतिहास रचने का पल बन गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे विराट कोहली, जिन्होंने मैदान पर अपने प्रदर्शन से नहीं, बल्कि मैदान के बाहर की जद्दोजहद और परिवार के समर्थन की भी मिसाल पेश की. उन्होंने मैच के बाद अनुष्का के संघर्ष और त्याग की भरपूर तारीफ की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आईपीएल 2025 की चैंपियन ट्रॉफी जीत ली. यह जीत सिर्फ एक टीम की नहीं, बल्कि उस जज्बे, संघर्ष और समर्थन की जीत थी जिसे विराट कोहली ने वर्षों तक जिया और इसमें पर्दे के पीछे अनुष्का शर्मा का हाथ रहा.

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को भावुक अंदाज़ में धन्यवाद देते हुए कहा, “हमें बस हारते हुए देखना, आपके जीवनसाथी आपके लिए जो कुछ करते हैं ताकि आप खेल सकें उनका त्याग, समर्पण और हर हाल में आपका साथ देना ये सब शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. कोहली ने आगे कहा, “जब आप प्रोफेशनली खेलते हैं, तभी आप पर्दे के पीछे की कई चीजों को समझ पाते हैं और वे किन परिस्थितियों से गुजरते हैं. अनुष्का भावनात्मक रूप से जिस दौर से गुजरी है. मुझे उदास और निराश देखना, मैचों में आना, बैंगलोर से इतना जुड़ा होना और आरसीबी के साथ हमेशा बने रहना. यह उसके लिए बहुत खास है और उसे इस पर बहुत गर्व होगा. थैंक्यू.”

मैच में जैसे ही जीत मिली सभी साथी खिलाड़ी विराट कोहली के पास पहुंचे जबकि विराट मैदान पर बैठकर बस रो रहे थे. उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. इस लंबे इंतजार के बाद जब जीत मिली तो उनके पास उनकी टीम के दो पुराने साथी- डिविलियर्स और क्रिस गेल भी थे. तीनों लंबे समय तक टीम के लिए एक साथ बल्ला थामा था, लेकिन उस दौर में उनके हाथ निराशा ही लगी थी. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है, लेकिन इस खास मौके पर गेल और डिविलियर्स अपनी टीम को चीयर करने के लिए मैदान पर थे. जीत के बाद विराट ने दोनों खिलाड़ियों से गले मिलकर जश्न मनाया और ट्रॉफी को साथ ही उठाया.  

03061 Pti06 04 2025 000118A 1
Virat kohli and captain rajat patidar with former cricketers chris gayle and ab de villiers with ipl 2025 championship trophy.

मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जिसमें कोहली की 43 रनों की अहम पारी शामिल रही. जवाब में पंजाब की टीम दबाव में दिखी और 182 रनों पर ही सिमट गई. क्रुणाल पांड्या और जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी ने आरसीबी की जीत सुनिश्चित की. इस तरह आरसीबी ने 6 रन से फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी उठाई.

‘मैंने कभी नहीं सोचा…’, जीत के बाद क्या-क्या नहीं बोले विराट कोहली, RCB-फैंस-करियर-भगवान सबके लिए खोल दिया दिल

‘ये जीत पांच दर्जे नीचे’, IPL 2025 जीत से ज्यादा विराट को इससे है सबसे ज्यादा प्यार, खुद बताया

‘निराश हूं, लेकिन फिर आउंगा’, हार के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया किस खिलाड़ी ने छीन लिया मैच, अगले सीजन के लिए भरी हुंकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel