27.9 C
Ranchi
Advertisement

RCB की हार के बाद भी जीते विराट कोहली, रोहित शर्मा और क्रिस गेल भी मीलों दूर, बनाया ऐसा रिकॉर्ड

Virat Kohli Record IPL 2025: आईपीएल अब बाउंड्री हिटिंग का पर्याय बन चुका है, जहां कई दिग्गज बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की खूब खबर ली है. क्रिस गेल ने जहां छक्कों से धमाल मचाया, वहीं विराट कोहली ने चौकों-छक्कों की शानदार बौछार की है. कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में 1000 बाउंड्री लगाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया. वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. आरसीबी के लिए सभी 18 सीजन खेलने वाले कोहली ने यह उपलब्धि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हासिल की.

Virat Kohli Record Most Boundaries in IPL: आईपीएल बाउंड्री हिटिंग का दूसरा नाम बन चुका है. पिछले कुछ वर्षों में इस लीग ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर देने वाले कई विस्फोटक बल्लेबाज दिए हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल से लेकर भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा तक, बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जहाँ गेल ने लंबे समय तक अपने विशाल छक्कों के लिए पहचान बनाई, वहीं विराट कोहली ने खुद को एक ऐसे बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया जो जरूरत पड़ने पर लगातार चौके और छक्के जड़ सकता है. विराट कोहली ने गुरुवार को आईपीएल (IPL 2025) के इतिहास में अपना नाम और भी दर्ज कर लिया, वे टूर्नामेंट के समृद्ध इतिहास में 1000 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ी अब तक सभी 18 आईपीएल सीजन खेल चुके हैं. उन्होंने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 24वें मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.

कोहली का ऐतिहासिक क्षण आरसीबी की पारी के चौथे ओवर में आया जब उन्होंने डीसी के कप्तान अक्षर पटेल की गेंद पर लांग ऑन पर गगनचुंबी छक्का लगाया और इस तरह उनके चौकों की संख्या 1000 पर पहुंच गई जिसमें 721 चौके और 279 छक्के शामिल हैं. इसके साथ ही अब कोहली ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस मैदान पर गेल के 127 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

चौके लगाने में दूसरे और सिक्स मारने में थर्ड- विराट कोहली

वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल में उनके बल्ले से 720 से अधिक चौके भी निकले हैं, जिससे वह इस लीग में चौके लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे सिर्फ शिखर धवन हैं, जिनके नाम 768 चौके दर्ज हैं. विराट कोहली अब आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल (357) और रोहित शर्मा (282) से पीछे हैं. एक और बड़ी पारी के साथ, कोहली टी20 इतिहास में 100 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने के लिए तैयार हैं, जो डेविड वार्नर से पीछे हैं, जिनके नाम 99 अर्धशतक हैं.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीअवधिमैचरनचौके (4s)छक्के (6s)कुल बाउंड्री
विराट कोहली2008–202524881687212791000
शिखर धवन 2008–20242216769768152920
डेविड वॉर्नर2009–20241846565663236899
रोहित शर्मा2008–20252566666603282885
क्रिस गेल 2009–20211414965404357761
सुरेश रैना 2008–20212005528506203709
एबी डिविलियर्स2008–20211705162413251664
रॉबिन उथप्पा2008–20221974952481182663
एमएस धोनी2008–20252345346369259628
दिनेश कार्तिक 2008–20242344842466161627
अजिंक्य रहाणे 2008–20251764826495115610
IPL 2025 DC vs RCB मैच (10.03.2025 तक).

DC vs RCB मैच का हाल

कोहली की ऐतिहासिक उपलब्धि के बावजूद, केएल राहुल की 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर छह विकेट से जीत मिली. अपने होमग्राउंड में लौटे लोकल हीरो ने धैर्य और टाइमिंग का बेहतरीन नमूना पेश किया, खासकर तब जब डीसी 164 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 58/4 पर ढेर हो गई थी. ट्रिस्टन स्टब्स (23 गेंदों पर नाबाद 38 रन) के साथ राहुल ने पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 111 रन की साझेदारी की, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस स्थिति के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. उनकी पारी में सात चौके और छह गगनचुम्बी छक्के शामिल थे, जिससे डीसी ने 17.5 ओवर में 13 गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली.

‘वह दिन दूर…’, क्या रोहित शर्मा की फॉर्म वापसी हो पाएगी? माइकल क्लार्क ने कही यह बात

धोनी के दोबारा कैप्टन बनने पर सौरव गांगुली का रिएक्शन, कहा- एमएस को खेलना है तो…

‘अब युवा कप्तान…’, रुतुराज गायकवाड़ का IPL से बाहर होने के बाद पहला रिएक्शन, धोनी के लिए कही गजब बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel