23.1 C
Ranchi
Advertisement

Virat Kohli: ऑरेंज कैप लेने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि विराट ने फेंक दिया माइक, वीडियो वायरल

Virat Kohli: मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा और उन्होंने 59 गेंद में 83 रन की धमाकेदार पारी खेली. इसी के साथ इस आईपीएल सीजन में कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है और ऑरेंज कैप उनके पास आ गया है.

Virat Kohli: बेंगलुरू और कोलकाता के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 10वें मैच में केकेआर को जीत मिली. लेकिन, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के दर्शकों को विराट कोहली ने भी अपनी बल्लेबाजी से खूब खुश किया. जी हां, कल हुए मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा और उन्होंने 59 गेंद में 83 रन की धमाकेदार पारी खेली. इसी के साथ इस आईपीएल सीजन में कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है और ऑरेंज कैप उनके पास आ गया है.

Virat Kohli ने क्यों दिया शॉकिंग रिएक्शन

लेकिन, ऑरेंज कैप लेने के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जी हां, पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी के बाद विराट कोहली को पारी के ब्रेक में ऑरेंज कैप सौंपा गया. आरसीबी के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन से ऑरेंज कैप लेते समय विराट कोहली ने उनसे माइक भी ले लिया. तभी उन्हें यह पता चला कि उनका कोई इंटरव्यू प्लान नहीं किया गया है जिसके बाद कोहली का रिएक्शन बहुत शॉकिंग था. इस रिएक्शन के साथ उन्होंने माइक ग्रीन की तरफ फेंका, जिसे कैमरन ने पकड़ लिया.

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल

विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके इस रिएक्शन की वजह से लोग इसे शेयर कर रहे है. कल मैच के दौरान ही पहली पारी के ब्रेक में गंभीर और कोहली का जो वीडियो सामने आया है उसे भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. लेकिन, जिस तरह से क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है वैसे ही ये दोनों घटना भी अनिश्चितताओं से भरा हुआ था.

विराट कोहली ने लेग स्पिनर वरूण चक्रवर्ती पर छक्का और एक रन के साथ 36 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. वहीं, मैक्सवेल ने चक्रवर्ती पर लगातार दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया था. वह हालांकि नारायण के अगले ओवर में भाग्यशाली रहे जब डीप मिडविकेट पर रमनदीप सिंह ने उनका कैच टपका दिया. मैक्सवेल ने हर्षित पर भी छक्का जड़ा और अगली गेंद पर इस शॉट को दोहराने की कोशिश में गेंद में हवा में लहरा गए लेकिन इस बार शॉर्ट थर्ड मैन पर नारायण उनका कैच लपकने में नाकाम रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel