23.1 C
Ranchi
Advertisement

Watch Video: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली और रहाणे की मुलाकात वायरल

Virat Kohli Retires: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद शनिवार को पहली बार क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे. आईपीएल 2025 शनिवार से दुबारा शुरू हो जाएगा, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. शुक्रवार को विराट और अजिंक्य रहाणे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों गले मिलते देखे जा सकते हैं.

Virat Kohli Retires: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शनिवार से फिर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के कारण टी20 लीग को बीच में ही निलंबित कर दिया गया था. फिर से शुरू होने के बाद पहला मैच आरसीबी के लिए अहम होगा क्योंकि जीत से वे सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे. इसके अलावा, यह मैच इसलिए भी खास होगा क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे. Watch Video after retirement Virat Kohli and Ajunkya Rahane meeting viral

कोहली और रहाणे का वीडियो वायरल

मैच से पहले कोहली और केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के बीच एक ऐसा पल कैद हुआ, जिसने प्रशंसकों को भावुक कर दिया. केकेआर के एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कोहली और रहाणे अभ्यास सत्र के दौरान एक-दूसरे से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए और भारतीय टेस्ट टीम के दिनों की यादें ताजा हो गईं. रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अहम सदस्यों में से एक थे, लेकिन 2023 के बाद से चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है.

विराट ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं 9000 से ज्यादा रन

भारत के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत करने वाले पांच टेस्ट मैचों के इंग्लैंड दौरे से पहले, 36 वर्षीय विराट ने अपने 14 साल और 123 मैचों के टेस्ट करियर को अलविदा कहने की घोषणा करके विश्व क्रिकेट में हलचल मचा दी थी. अपने टेस्ट करियर में, 36 वर्षीय खिलाड़ी ने सफेद कपड़ों में 123 मैच में प्रदर्शन किए, जिसमें 210 पारियों में 30 शतक और 31 अर्द्धशतक के साथ 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए और 254* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है.

भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं कोहली

कोहली, सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) के बाद इस प्रारूप में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. हालांकि उनका पहला टेस्ट दौरा पांच पारियों में सिर्फ 76 रन बनाकर बेहद निराशाजनक रहा, लेकिन युवा विराट ने आने वाले दिनों में कुछ गंभीर, जवाबी पारी खेलकर अपना नाम बनाया.

ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने खेली थी कमाल की पारी

टेस्ट खिलाड़ी के रूप में उनका उदय 2012 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले शतक से शुरू हुआ, जब उन्होंने 213 गेंदों में 116 रन बनाए. एक ऐसे दौरे में, जहां भारत के लिए कोई भी अन्य 300 रन का आंकड़ा नहीं छू सका था और सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज अपनी प्रभावशाली उपस्थिति की छाया मात्र नजर आए थे, विराट चार टेस्ट मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 300 रन बनाकर भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे.

ये भी पढ़ें…

RCB में शामिल होते समय ‘दुखी’ और ‘गुस्से’ में क्यों थे पाटीदार? 3 साल बाद किया खुलासा

PSL छोड़ IPL में शामिल होने का सिलसिला जारी, अब इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel