आरसीबी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली आरसीबी पॉडकास्ट के आने वाले एपिसोड में बातचीत कर रहे थे. इसका ट्रेलर टीम के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जारी किया गया है. विराट ने अपने कैरियर के पहले मैच की बात भी की. उन्होंने बताया कि अपने पहले भारत पाकिस्तान मैच में उन्होंने सेंचुरियन में शाहिद अफरीदी के खिलाफ छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन लांग ऑफ में कैच कर लिए गए. उसने मुझे डरा दिया. मैं आसमान देख रहा था. इसी सीरीज के दौरान विराट को मार्क बाउचर गोल्फ खेलने के लिए विराट कोहली को बुलाया था.
बाउचर के साथ अपनी बातचीत पर बोलते हुए, विराट ने कहा, “शुरुआत में जिन खिलाड़ियों के साथ मैंने खेला, उनमें बाउचर का मुझ पर सबसे बड़ा प्रभाव पड़ा. उन्होंने खुद समझ लिया था कि मेरी कमजोरियां क्या हो सकती हैं. अगर मुझे अगला स्तर हासिल करना है, तो मुझे क्या करना होगा. बिना मेरे कुछ पूछे ही उन्होंने मुझसे कहा था, ‘जब मैं तीन-चार साल बाद भारत में कमेंट्री करने आऊं और अगर मैंने तुम्हें भारतीय टीम में खेलते नहीं देखा, तो तुम खुद के साथ अन्याय करोगे.’ उनकी ये बातें मुझे वाकई चौंका गई थीं.”
आरसीबी के साथ संबंध सबसे खास है
बाउचर ने 2008 से 2010 तक आरसीबी (RCB) के लिए खेला था, उस वक्त विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे और टेस्ट डेब्यू नहीं किया था. बाउचर ने आरसीबी के लिए 27 मैचों में 29.85 की औसत से 388 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. वहीं आरसीबी के लिए 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले विराट ने आरसीबी के प्रति अपनी वफादारी पर भी बात की. एक ऐसी फ्रेंचाइजी जिससे वह अपने पूरे IPL करियर में जुड़े रहे. उन्होंने कहा कि “यह रिश्ता और आपसी सम्मान मेरे लिए कहीं अधिक मूल्यवान है.” उन्होंने आगे कहा, “जो प्यार मुझे फैन्स से मिला है, मुझे नहीं लगता कि कोई ट्रॉफी या सिल्वरवेयर उसके करीब भी आ सकता है.”
T20I से संन्यास के बाद कुछ नहीं बदला
विराट ने यह भी कहा कि T20I से संन्यास के बाद IPL में उनके लिए कुछ नहीं बदला है. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए कुछ बदला है. यह फैसला पूरी तरह से यह समझते हुए लिया गया था कि अब एक नई पीढ़ी के खिलाड़ी तैयार हैं. उन्हें समय चाहिए, उन्हें एक 2 साल का साइकिल चाहिए ताकि वे प्रेशर को संभाल सकें, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में खेल सकें और इतने मैच खेलें कि जब वर्ल्ड कप आए, तो उन्हें लगे कि वे पूरी तरह तैयार हैं.”
इस सीजन भी कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है
वर्तमान IPL 2025 सीजन में विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 10 पारियों में 63.28 की औसत और लगभग 139 की स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक छह अर्धशतक लगाए हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 73 रन रही है. इसकी बदौलत उनकी टीम आरसीबी भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने 10 में से 7 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं, इसकी बदौलत इस समय वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. अब शनिवार को अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मेजबानी करेंगे, जहां वे जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी राह को और आसान बनाना चाहेंगे.
इन्हें भी पढ़ें:-
‘गब्बर’ का रिश्ता कंफर्म, ‘लेडी लव’ ने किया स्पेशल पोस्ट, जानें कौन हैं धवन की गर्लफ्रेंड, कब और कहां मिले थे दोनों
जसप्रीत बुमराह के खिलाफ है यह IPL नियम, मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल, बदलाव की रखी मांग
मिले गले-ली सेल्फी, खलील अहमद से मिलकर चहक उठा पोंटिंग परिवार, देखें Video