विराट ने शाहरुख के साथ किया डांस
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर मुकाबला खेला. इस मैच में कोलकाता ने आरसीबी को 81 रनों से धूल चटाते हुए आईपीएल 2023 का पहला मैच जीता. वहीं, मैच के बाद केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से मिले. शाहरुख ने पहले कोहली को गले लगाया और फिर उनके गाल खींचे. इसके बाद मैदान पर शाहरुख खान कोहली को ‘झूमे जो पठान’ सॉन्ग के डांस स्टेप्स सिखाते दिखे. दोनों ने फैंस के सामने डांस भी किया. वहीं, अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को भी दोनों का डांस खूब पंसद आ रहा है.
https://twitter.com/PanavSrivastava/status/1644034964131024896
केकेआर ने आरसीबी को दी करारी शिकस्त
वहीं, मैच की बात करें तो कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 17.4 ओवर में ही 123 रनों पर ही ढेर हो गई. केकेआर ने आरसीबी को 81 रन से करारी मात दी. केकेआर के लिए शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार पारी खेली. शार्दुल ने सिर्फ 29 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट, सुयष शर्मा ने तीन विकेट और सुनील नारेन ने 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि शार्दुल भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे.