IPL 2025 DC vs RCB Virat Kohli Teases KL Rahul: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार (27 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराया. 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 रन बनाए और क्रुणाल पांड्या (47 गेंदों में 73 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की. अपनी पारी के दौरान कोहली ने चार चौके लगाए. आईपीएल 2025 में आरसीबी की सातवीं जीत के दौरान 51 रन बनाने के बाद, विराट कोहली ने ‘यह मेरा ग्राउंड है’ जश्न के साथ केएल राहुल को चिढ़ाया. Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि डीसी-आरसीबी मैच के बाद कोहली और राहुल बातचीत कर रहे हैं और कोहली राहुल के वायरल जश्न की नकल करते नजर आ रहे हैं. विराट का यह सेलीब्रेशन केएल राहुल के जवाब में आया है. 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी-डीसी के मैच के बाद केएल राहुल ने ‘यह मेरा ग्राउंड है’ सेलिब्रेशन किया था, जिसकी वीडियो खूब वायरल हुई थी. मैच के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर थोड़ी बहस होती देखी गई, हालांकि इसके बाद दोनों ही खिलाड़ी आपस में गले मिलते देखे गए.
बेंगलुरु ब्वॉय केएल राहुल ने कांतारा मूवी का सीन दोहराते हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम में घेरा बनाते हुए अपना बल्ला मैदान पर गाड़ा था. उस मैच में उन्होंने 93 रन बनाए थे. रविवार को आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल से उसी तरह की बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज खास प्रभाव नहीं छोड़ सके. राहुल ने 39 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 41 रन बनाए. हालांकि वे दिल्ली के लिए टॉप स्कोरर रहे, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी ने टीम पर दबाव बढ़ाया और बाकी बल्लेबाज भी बड़ी पारियां नहीं खेल सके.

विराट और आरसीबी टॉप पर
रविवार को दिल्ली में खेली गई 51 रनों की पारी ने विराट कोहली को आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर 1 स्थान दिला दिया है. आरसीबी के लिए 10 मैचों में कोहली ने 6 अर्धशतकों की मदद से 443 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स पर फिरोजशाह कोटला मैदान पर जीत के साथ आरसीबी ने आईपीएल 2025 अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. बेंगलुरु की टीम ने 10 मैचों में 14 अंक हासिल किए हैं. अगर रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम अपने बाकी बचे चार मैचों में से कम से कम एक जीत भी दर्ज कर लेती है, तो वे लगातार दूसरे सीजन के लिए प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेंगे.
विराट-क्रुणाल नहीं RCB की जीत में रजत पाटीदार ने इन्हें दिया क्रेडिट, कहा- उन्होंने योजना सफल बना दी
पॉइंट्स टेबल की सिकंदर बनी RCB, प्लेऑफ की रेस में आई MI, अब इन चार टीमों में कड़ी टक्कर
विराट ऐसा क्यों करते हैं! अब केएल राहुल से हुई उलझे, बीच मैदान ही कोहली ने दिखाया गुस्सा