28 मार्च को आईपीएल 2025 में सीएसके और आरसीबी के पहले मुकाबले के दौरान खलील अहमद ने विराट कोहली का विकेट मिलने से पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था. इसके जवाब में कोहली ने उनसे कहा था- “अब तू आ” और शनिवार को कोहली ने उस चेतावनी को हकीकत में बदल दिया. विराट कोहली ने इस मैच में उसकी कसर पूरी कर दी. 3 मई को खेले गए मैच में कोहली ने खलील के तीसरे ओवर में दो लगातार छक्के मारे. उन्होंने पांचवीं और छठवीं गेंद पर दो छक्के लगाकर मैच का माहौल ही बदल दिया. पावरप्ले में खलील ने दो ओवर में 32 रन लुटाए. इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट और खलील के बीच चल रहे टसल पर लोगों ने खूब रिएक्ट किया.
देखें जब विराट ने खलील को चेतावनी दी थी-
और फिर विराट ने खलील को छक्के जड़े-
हालांकि खलील ने भी विराट के तेवर का उसी तरह जवाब दिया. 12वें ओवर में जब सैम करन की गेंद पर विराट आउट हुए तो उनका कैच खलील ने ही लपका. कैच लेने के बाद खलील ने गेंद को जोर से जमीन पर पटका और थोड़ा चिल्लाते हुए भी नजर आए. उनके इस रिएक्शन का भी लोगों ने संज्ञान लिया और उस पर भी चर्चा हुई.
हालांकि खलील के लिए यह दिन अच्छा नहीं रहा. सीएसके की गेंदबाजी और उनके अंतिम ओवर में आरसीबी के फिनिशर रोमारियो शेफर्ड ने उन पर 33 रन ठोक दिए. शेफर्ड ने इस ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाए और 14 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली, जो आईपीएल इतिहास की संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. शेफर्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 213/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सीएसके की टीम 211 रन ही बना सकी.
हालांकि खलील का यह मैच खराब रहा. उन्होंने केवल 3 ओवर में ही 65 रन दे डाले. हालांकि उन्होंने इस सीजन में सीएसके के लिए अब तक 11 मैचों में 14 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, विराट कोहली ने सही समय पर फॉर्म पकड़ी है और अब वे ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. उनके साथ ही आरसीबी भी अब आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. प्लेऑफ की रेस में आगे चल रही आरसीबी का अगला मुकाबला अब 9 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ होगा.
इन्हें भी पढ़ें:-
वैभव सूर्यवंशी के बैटिंग पार्टनर आयुष म्हात्रे ने तोड़ दिया सुरेश रैना का रिकॉर्ड, हासिल किया ये रिकॉर्ड
IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का, रवींद्र जडेजा ने तारा बना दी गेंद, Video में देखें कहां तक गई
IPL का महारिकॉर्ड बना गए धोनी, RCB के खिलाफ हासिल की ये बड़ी उपलब्धि