27.1 C
Ranchi
Advertisement

पिछले 2.5 महीनों में…, IPL 2025 जीतने के बाद विराट कोहली का पहला इंस्टा पोस्ट, कहीं ये बातें

Virat Kohli Instagram Post after IPL 2025 Win: 3 जून 2025 को RCB ने 18 साल बाद पहला IPL खिताब जीत लिया, जिसमें विराट कोहली ने सबसे बड़ा योगदान दिया. जीत के बाद कोहली भावुक हो गए और मैदान पर ही उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने खिताब उठाने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दी.

Virat Kohli Instagram Post after IPL 2025 Win: 3 जून 2025 की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और उनके फैन्स के लिए यादगार बन गई. आरसीबी ने 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया. इस ट्रॉफी की विजय में सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली का रहा. वे अपनी टीम के लिए इस सीजन और इस मैच में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इस जीत के बाद विराट अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और मैदान पर ही रोने लगे.  

विराट कोहली की आंखों में छलके आंसू

विराट कोहली 2008 से आरसीबी का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची टीम इस खिताब से महरूम थी. जीत के बाद इस ऐतिहासिक पल में विराट बेहद भावुक हो गए. मैच की आखिरी गेंद से पहले ही उनकी आंखें नम थीं. जीत के बाद उन्होंने ऐसे जश्न मनाया जैसे कोई बच्चा अपनी सबसे प्यारी चीज पा गया हो. कोहली ने पूर्व कोच रवि शास्त्री से गले मिलते हुए अपने जज्बात साझा किए, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया.

03061 Pti06 04 2025 000024A
Virat kohli’s reaction after winning the ipl 2025.

कोहली का भावुक सोशल मीडिया पोस्ट

विराट कोहली ने जीत के बाद इंस्टाग्राम पर आरसीबी की जीत से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, “इस टीम ने सपने को संभव बनाया, एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. हमने पिछले 2.5 महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है. यह आरसीबी के फैंस के लिए है जिन्होंने सबसे बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा. यह उन सभी सालों के दिल टूटने और निराशा के लिए है. यह इस टीम के लिए मैदान पर खेलने के लिए किए गए हर प्रयास के लिए है. जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- इसने मुझे उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है, मेरे दोस्त, लेकिन यह इंतजार बिल्कुल सार्थक रहा.”

मैच का हाल कैसा रहा?

मैच की बात करें, तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने बिना किसी अर्धशतक के 190 रन बनाए. टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जबकि पंजाब के लिए काइल जैमिंसन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए. जवाब में पंजाब की टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मिडल ओवरों में लगातार विकेट गिरते रहे. शशांक सिंह ने जरूर 30 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. अंत में पंजाब 184 रन ही बना सकी.

तीन बार की निराशा के बाद मिली ऐतिहासिक जीत

आरसीबी इससे पहले तीन बार (2009, 2011, 2016) फाइनल खेल चुकी थी, लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. खास बात यह रही कि तीनों बार विराट कोहली टीम का हिस्सा थे. ऐसे में इस बार टीम के कप्तान और हर खिलाड़ी की एक ही चाहत थी विराट के लिए ट्रॉफी और आखिरकार, रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB ने पंजाब को हराकर अपने सबसे सीनियर खिलाड़ी का सपना पूरा कर दिखाया.

बच्चों की तरह उछलकर रवि शास्त्री की गोद में चढ़ गए विराट कोहली, जीत का जश्न देख अनुष्का भी हैरान, देखें वीडियो

अनुष्का के लिए खास, क्योंकि जिस दौर से…, विराट ने पहली IPL ट्रॉफी जीतने के बाद बताया पीछे का संघर्ष

‘पांड्या भवन’ में आई 9वीं IPL ट्रॉफी, क्रुणाल ने रचा इतिहास, ऐसी उपलब्धि वाले बने एकमात्र खिलाड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel