IPL 2025 CSK vs RCB- Romario Shepherd Comment After Heroic Innings: रोमारियो शेफर्ड ने शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जमाई. डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी के लिए आए शेफर्ड ने महज 14 गेंदों में तूफानी अंदाज में 53 रन बनाते हुए बेंगलुरु के घरेलू दर्शकों को रोमांच से झूमने पर मजबूर कर दिया. उनकी दमदार हिटिंग ने स्टेडियम का माहौल बदल दिया. उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी 18 ओवर में 159 रन से 20 ओवर में 213 रन पर पहुंच गई. इस लक्ष्य के जवाब में सीएसके ने भी गजब का संघर्ष दिखाया और 20 ओवर में अंतिम गेंद तक 211 रन बनाए, लेकिन 2 रन से मुकाबला हार गई. इस धमाकेदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. मैच के बाद उन्होंने अपनी पारी पर बात की. Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings.
रोमारियो ने कहा, “आज मुझे मौका मिला. मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था, आखिरकार बल्लेबाजी करने उतरा, टीम को एक अच्छा फिनिश देना चाहता था.” जब उनसे पूछा गया कि इस दमदार पारी के लिए पावर कहां से आती है, तो उन्होंने कहा, “मेरा बेस और जिस तरह से मैं स्विंग करता हूं. टिम मुझे कह रहा था कि मैं अपना आकार बनाए रखूं और गेंद को पकड़ते हुए वहीं से स्विंग करूं. पहले कुछ खेलों में हम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में विफल रहे. डीके ने हमें लिया और हमें विशिष्ट काम दिया, इसका आज फायदा हुआ. मैं स्कोर के बारे में नहीं सोच रहा था, मैं गेंद दर गेंद सोच रहा था और प्रत्येक गेंद को चौका या छक्का मारने की कोशिश कर रहा था. जब मैं अंदर गया, तो टिम ने मुझे आराम करने और कोशिश करने के लिए कहा और मैंने ठीक वैसा ही किया.”
FATEST FIFTY for any batter in RCB colours! 🙇♂️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 3, 2025
Second fastest fifty in the history of the IPL. 🫡 pic.twitter.com/YnhxExImvb
रोमारियो की रिकॉर्ड फिफ्टी
शेफर्ड ने ये उपलब्धि पैट कमिंस और केएल राहुल के साथ साझा की है, दोनों ही आईपीएल में 14 गेंद पर फिफ्टी मारने के मामले में बराबरी पर आ गए हैं. जबकि इस मामले में शीर्ष पर यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. इसके साथ ही वे आरसीबी के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.
कैसे शुरू हुआ रोमारियो का कहर
विराट कोहली के आउट होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मिडिल ऑर्डर बिखर गया था और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने की स्थिति में नहीं लग रही थी. लेकिन जब स्कोरबोर्ड पर 159/5 था और सिर्फ दो ओवर बचे थे, शेफर्ड ने ऐसी पारी खेली जिसे आरसीबी के फैंस सालों तक याद रखेंगे. उन्होंने लगातार दो छक्के लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए. तीसरी गेंद पर टॉप एज लगकर चौका चला गया, ऐसा लगा कि किस्मत भी उनके साथ थी.
अंतिम ओवर में भी जारी रहा कहर
इसके बाद शेफर्ड ने खलील अहमद की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े और जब चौथी गेंद नो-बॉल निकली तो खलील पूरी तरह हड़बड़ा गए. हालांकि उन्होंने अगली गेंद पर एक डॉट निकाला, लेकिन आखिरी गेंद पर चौका खाकर ओवर का समापन किया. इस ओवर से कुल 33 रन बने, जो आईपीएल में सीएसके की तरफ से सबसे महंगा ओवर रहा. पथिराना ने आखिरी ओवर में शेफर्ड को रोकने की कोशिश की, लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने पहले चौका मारा, फिर एक छक्का जड़कर 15 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी पूरी की. आखिरी गेंद पर उन्होंने गेंद को सीधे तीसरे टीयर में पहुंचाकर नाबाद 53 रन (14 गेंद) की पारी पूरी की और आरसीबी को 213/5 के स्कोर तक पहुंचाया. वहीं चेन्नई के फैंस स्तब्ध रह गए. आरसीबी ने अपनी पारी के आखिरी दो ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए कुल 54 रन बनाए, जो टीम द्वारा आईपीएल इतिहास में अंतिम दो ओवरों में सबसे अधिक रन हैं.
रोमारियो से जब यह पूछा गया कि वह गेंदबाज है या बल्लेबाज, तो उन्होंने कहा, “मैं इसे 50-50 रखने की कोशिश करता हूं, आज गेंद से यह नहीं निकला, मैं गेंद के साथ संघर्ष करता रहा. आज गेंद के साथ एक बुरा दिन था लेकिन टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमें लाइन पर पहुंचा दिया, एनगिडी और भुवी ने हमें कीचड़ से बाहर निकाला. इस पारी में मंत्र था- उन्हें धीरे से मारो.”
इन्हें भी पढ़ें:-
‘जब मैं बल्लेबाजी करने गया…’, CSK की 2 रन से हार के बाद बोले धोनी, इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार
विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम, IPL में 300 छक्के से लेकर CSK के खिलाफ सबसे अधिक रन तक
RCB का खेल खराब कर देता CSK, लेकिन इस इंडियन स्टार ने पलट दिया पासा, टॉप पर पहुंची टीम