IPL 2025 CSK vs RR Vaibhav Suryavanshi Touches MS Dhoni Feet: राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार, 20 मई को आईपीएल 2025 के सीजन का अपना आखिरी मैच खेला. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि लीग के 18वें सीजन में उनकी सफर अच्छा नहीं रहा और वे 14 मैचों में केवल 4 जीत ही दर्ज कर पाए और 10 हार के साथ 9वें स्थान पर रहे. हालांकि उनके लिए इस सीजन की खोज रहे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी. उन्होंने केवल 7 मैचों में ही धमक दिखा दी. वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इस मैच में भी 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से पारी की शुरुआत की और 33 गेंदों में 57 रन की शानदार पारी खेली. बिहार से आने बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए और राजस्थान का आईपीएल 2025 का अभियान शानदार जीत के साथ समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद वैभव के संस्कारों ने लोगों का दिल जीत लिया, जब उन्होंने एमएस धोनी के पैर छुए.
संबंधित खबर
और खबरें