24.9 C
Ranchi
Advertisement

‘हम सही राह पर…’ सीएसके की भयावह हार के बाद बोले कोच हसी, आगे की रणनीति का किया खुलासा

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. चेपॉक में खेले गए मैच में CSK ने सिर्फ 103 रन बनाए, जो उसका आईपीएल में सबसे कम स्कोर है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह लक्ष्य महज़ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. कोच माइकल हसी ने टीम का समर्थन करते हुए कहा कि हमारे पास वापसी करने वाले सही खिलाड़ी हैं. Mike Hussey on CSK Performance.

IPL 2025 Mike Hussey on CSK Performance: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है, जिससे टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि, टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते हुए स्पष्ट किया कि अभी हार मानने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पास सही खिलाड़ी हैं जो वापसी करने में सक्षम हैं. शुक्रवार को चेन्नई को अपने घरेलू मैदान एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर केवल 103 रन बनाए, जो उनके आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर है. जवाब में कोलकाता की टीम ने यह लक्ष्य केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया, जिससे चेन्नई को आठ विकेट से करारी शिकस्त मिली.

मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए माइकल हसी ने कहा, ‘‘मेरा अब भी मानना है कि हमारे पास सही खिलाड़ी हैं. हमें बस उन्हें कुछ आत्मविश्वास और निरंतरता हासिल करने में मदद करनी है. इसके बाद हम सही राह पर आगे बढ़ सकते हैं फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर क्षेत्ररक्षण.’’ उन्होंने टीम की खेल शैली को लेकर हो रही आलोचनाओं पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘‘हमारे खेल की शैली के बारे में बहुत चर्चा हो रही है. लेकिन हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, हम उनसे बिल्कुल अलग तरीके से खेलने के लिए नहीं कहना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि वे अपना नैसर्गिक खेल खेलते रहें.’’

बल्लेबाजों को पूरा समर्थन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज हसी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे खिलाड़ियों को उनकी स्वाभाविक शैली से अलग हटकर खेलने के लिए प्रेरित नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, ‘‘वे अपने तरीके से खेलने और वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आईपीएल में आए हैं. मैं निश्चित रूप से उन लोगों में से नहीं हूं जो उन्हें अलग तरीके से खेलने की कोशिश करते हैं. वे इसी तरह से खेल कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहे हैं.’’

युवा खिलाड़ियों को मौके क्यों नहीं दे रही सीएसके

हाल के मैचों में चेन्नई की अंतिम एकादश को लेकर भी आलोचनाएं हो रही थीं कि टीम ने अपने कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को बनाए रखा है और युवा खिलाड़ियों को मौका देने से हिचक रही है. इस पर हसी ने कहा, ‘‘मैं इससे सहमत नहीं हूं. हमारे पास अतीत में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जो अपने करियर के अंतिम पड़ाव में चेन्नई की तरफ से खेले जैसे कि शेन वॉटसन और अजिंक्य रहाणे. उन्होंने चेन्नई के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे अब भी लगता है कि हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, वे वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैंं.’’

अभी हम बाहर नहीं हुए- हसी

हसी ने यह भी कहा कि टीम अभी टूर्नामेंट से बाहर होने जैसी स्थिति में नहीं है, और उन्होंने युवाओं को आजमाने के सुझावों को भी ठुकरा दिया. उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे पास कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं जो मौके का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि जब टीमें हार मान लेती हैं और सोचती हैं, अब हम टूर्नामेंट नहीं जीत सकते और अब हम युवा खिलाड़ियों को आजमाएंगे. हम अभी इस स्थिति में नहीं हैं. हम निश्चित तौर पर अभी हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं.’’

SRH vs PBKS: हैदराबाद की पिच का हाल, बल्लेबाजी चुस्त या गेंदबाजों का कहर? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के लिए आई बुरी खबर, दिन में 800 पुशअप्स लगाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

‘अबे मेरा क्या ले रहा है? वो ले…’ रोहित शर्मा का वही अंदाज, आंधी के बीच तूफान बने बोल्ट, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel