27.1 C
Ranchi
Advertisement

PBKS की जीत से भी संतुष्ट नहीं हैं पोंटिंग, कहा- हमने अभी तक कुछ भी…

IPL 2025 Ricky Ponting on PBKS: पंजाब किंग्स ने मुंबई को हराकर IPL 2025 के प्लेऑफ में टॉप-2 में जगह बना ली है. इस सफलता पर पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि प्लेऑफ में पहुंचना केवल पहला कदम है, अभी हमने कुछ भी हासिल नहीं किया है. असली लक्ष्य खिताब जीतना है.

IPL 2025 Ricky Ponting on PBKS: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ में शीर्ष दो में अपना स्थान पक्का कर लिया है जिससे उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे. सोमवार को जयपुर में मुंबई के 184 रन के जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में ही 187 रन बनाकर मैच जीत लिया. पंजाब किंग्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के वर्तमान सत्र में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि टीम ने अभी तक कुछ हासिल नहीं किया है. पोंटिंग का मानना है कि एक दशक से अधिक समय में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना अभी आधा-अधूरा काम है.

पोंटिंग ने जियोहॉटस्टार से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह स्पष्ट हो गया है कि यह वास्तव में एक प्रतिभाशाली टीम है जो सही दिशा में आगे बढ़ रही है. हां, यह अब तक की एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन वास्तव में, यदि आप अतीत पर गौर करें तो हमने अभी तक कुछ भी हासिल नहीं किया है. यह एक बात है जो मैं खिलाड़ियों से उस समय से कह रहा हूं जब हमने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. ’’

शुरू में निर्धारति लक्ष्य को पा लिया

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य शुरू से शीर्ष दो में रहना था और अब हम वहां पहुंच गए हैं. यह एक ऐसी टीम है जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी एक दूसरे की सफलता का भरपूर आनंद ले रहा है.’’ पोंटिंग ने कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की. पिछली बार जब पोंटिंग-अय्यर की जोड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कोच और कप्तान थी, तब उन्होंने कोविड-19 के समय में टीम को अपने पहले फाइनल में पहुंचाया था. पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैं उनके (अय्यर) साथ दोबारा काम करने के लिए काफी उत्सुक था. यह बिल्कुल स्पष्ट था कि नीलामी में मैं उन पर कितना पैसा खर्च करने को तैयार था. उनके कप्तान रहते हुए हमने दिल्ली को फाइनल में पहुंचाया था.’’

श्रेयस ने मजबूत कप्तानी दिखाई

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें एक व्यक्ति और एक खिलाड़ी के रूप में लंबे समय से जानता हूं. वह एक बेहद कुशल इंसान हैं. यदि आप खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात करें, तो मुझे लगता है कि उनमें से प्रत्येक श्रेयस की बहुत प्रशंसा करेगा, क्योंकि उसने खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिताया है. उन्होंने जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनकी पीठ थपथपाई जो एक अच्छे और मजबूत कप्तान का लक्षण है.’’

प्लेऑफ में खेलने को मिलेंगे दो मैच

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 साल बाद पहली बार उसने प्लेऑफ में प्रवेश किया है. सीजन में उसने अपनी लगभग पूरी टीम बदल दी. कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को उसने टीम में जोड़ा और कोच के रूप में रिकी पोटिंग. दोनों की जोड़ी ने कमाल करते हुए लीग स्टेज के 14 में से 9 मैच में जीत हासिल की. अब प्लेऑफ के टॉप में पहुंची पंजाब को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे. पहला क्वालिफायर-1 (29 मई) और फिर एलिमिनेटर (30 मई) खेलने का मौका होगा और पंजाब के लिए सुकून की बात होगी कि ये दोनों मैच PBKS के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में ही होगा. 

इंडियन आर्मी के लिए BCCI करने वाला है ये काम, IPL 2025 फाइनल में बुलाए तीनों सेना प्रमुख

‘बेवफा सनम’ हो गई है KKR! श्रेयस अय्यर के साथ ऐसा व्यवहार, फूट पड़ा लोगों का गुस्सा

इस खिलाड़ी के लिए IPL देखने को मजबूर हुए स्टीव वॉ, कहा- एक सचिन तेंदुलकर की सेंचुरी थी और दूसरी इसकी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel