कोहली ने टेस्ट करियर में 123 मैचों में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं. बोबाट ने एक प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली के मौजूदा आईपीएल सीजन के रवैये पर बात की और उनकी RCB के लिए प्रतिबद्धता को रेखांकित किया. बोबाट ने कहा, “विराट हमेशा की तरह अपने काम में लगे हुए हैं. लोग उन पर पहले से ही बहुत ध्यान देते हैं और वह नहीं चाहते कि और ध्यान उन पर जाए. वह इस साल RCB के साथ हम क्या हासिल कर सकते हैं, इसे लेकर काफी महत्वाकांक्षी हैं और पूरी तरह से उसी पर फोकस किए हुए हैं.”
विराट ने जो हासिल किया, उस पर गर्व है
टीम डायरेक्टर ने कोहली के टेस्ट करियर और भारतीय क्रिकेट पर उनके प्रभाव की तारीफ की. उन्होंने कहा, “उन्हें भारतीय टेस्ट खिलाड़ी के रूप में जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर बेहद गर्व होना चाहिए. RCB को बतौर फ्रेंचाइजी अपने सभी भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है, लेकिन खासकर विराट पर. 120 से ज्यादा टेस्ट खेलना और करीब 10,000 रन बनाना कोई मामूली बात नहीं है. कप्तान के रूप में भी उनका करीब 60% जीत का रिकॉर्ड शानदार रहा है, यह एक बड़ी उपलब्धि है.”
विराट वह बल्लेबाज जिससे सब डरते थे
बोबाट ने बताया कि उन्होंने 2018 में इंग्लैंड की कोचिंग व्यवस्था में रहते हुए कोहली के खिलाफ काम किया है. “वह ऐसा बल्लेबाज था जिसे आप हमेशा जल्दी आउट करना चाहते थे. अगर वह क्रीज पर होता या आने वाला होता, तो डर बना रहता था.” उन्होंने 2018 की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को याद करते हुए कहा, “मेरी सबसे बेहतरीन क्रिकेटिंग यादों में वह सीरीज शामिल है. खासकर एजबेस्टन टेस्ट, जहां जिमी एंडरसन और विराट आमने-सामने थे, जैसे दो ग्लैडिएटर्स. जिमी ने लगातार नौ ओवर फेंके थे. ये दो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे जो अपनी कला दिखा रहे थे. विराट ऐसे ही खास और प्रेरणादायक पलों के लिए जाने जाते हैं.”
उन्होंने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस हफ्ते जब फैंस विराट को देखेंगे तो उन्हें भरपूर प्यार मिलेगा. बोबाट ने कहा, “हम सब पहले की तरह काम कर रहे हैं. विराट ने बीते कुछ हफ्तों में हममें से कुछ लोगों से बात की है, लेकिन वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है.”
RCB vs KKR दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी
आरसीबी और केकेआर आईपीएल 2025 के स्थगित होन के बाद दोबरा शुरू हो रही लीग के पहले मैच में भिड़ेंगे. यह आईपीएल के 18वें सीजन का 58वां मैच होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होगा. जहां केकेआर के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एकमात्र जीत ही रास्ता है, वहीं आरसीबी को एक जीत प्लेऑफ में पहुंचा देगी. जहां केकेआर के 12 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ 11 पॉइंट्स के साथ 6वें स्थान पर है, वहीं आरसीबी 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. यह मैच शनिवार, 17 मई को शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
50वां टेस्ट खेलने के लिए तरसा, अब कप्तान बनकर की वापसी, वेस्टइंडीज ने इस ऑलराउंडर को दी कमान
‘इससे आगे का…’, ऐतिहासिक 90.23 मीटर भाला फेंकने के बाद बोले नीरज चोपड़ा
एथलीट नीरज चोपड़ा ने वह पूरा किया, जिसे विराट, सानिया, द्रविड़ और सुनील छेत्री ने अधूरा छोड़ा था