23.1 C
Ranchi
Advertisement

कौन हैं RCB के निखिल सोसाले? बेंगलुरु मामले में हुए गिरफ्तार, पूरे IPL 2025 पत्नी भी छाई रहीं

Who is Nikhil Sosale and Malvika Nayak: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली आईपीएल खिताबी जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस मामले में RCB के एक वरिष्ठ अधिकारी निखिल सोसाले समेत चार लोग गिरफ्तार हुए हैं, जबकि कर्नाटक क्रिकेट संघ के कुछ अधिकारी फरार हैं.

Who is Nikhil Sosale and Malvika Nayak: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL  2025) के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली खिताबी जीत का जश्न अब संकट का कारण बन गया है. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आयोजित इस सेलिब्रेशन के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. इस दर्दनाक हादसे को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने RCB के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं कर्नाटक क्रिकेट संघ (KSCA) के कुछ बड़े अधिकारी अब भी फरार हैं.

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें प्रमुख नाम निखिल सोसाले का है, जो RCB के मार्केटिंग हेड हैं. निखिल को विराट कोहली का करीबी माना जाता है और उन्हें टीम के हर मैच में सक्रिय रूप से देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल सोसले को विराट कोहली का करीबी भी माना जाता है. उन्होंने टीम की ब्रांडिंग और मार्केटिंग की रणनीति को लीड किया और फ्रैंचाइजी से वह कई वर्षों से जुड़े हुए हैं. वहीं इस साल आरसीबी के हर मैच में स्टेडियम में अनुष्का शर्मा के बगल में बैठी एक महिला सोशल मीडिया पर वायरल हुई. बाद में खुलासा हुआ कि यह महिला कोई और नहीं बल्कि निखिल सोसले की पत्नी मालविका नायक थीं.

Image 89
निखिल सोसाले-मालविका नायक के साथ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा. इमेज- सोशल मीडिया.

कौन हैं निखिल सोसाले और मालविका नायक?

लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक निखिल RCB में बिजनेस पार्टनरशिप, मार्केटिंग और रेवेन्यू विभाग की जिम्मेदारी संभालते हैं. वे फ्रैंचाइजी की ब्रांडिंग और पीआर रणनीतियों के मुख्य आर्किटेक्ट माने जाते हैं. आईपीएल में RCB की ग्लोबल ब्रांडिंग के पीछे सबसे अहम नाम निखिल का ही है. इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सोसले RCB के शुरुआती वर्षों से ही फ्रेंचाइजी के साथ हैं. 18 अगस्त 1986 को बेंगलुरु में जन्मे निखिल इससे पहले डियाजियो, फॉर्मूला 1 (फोर्स इंडिया) और भारतीय फुटबॉल प्रोजेक्ट्स में भी मार्केटिंग और स्ट्रैटजी से जुड़े रहे हैं.

वहीं उनकी पत्नी मालविका नायक ने मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन से एमबीए किया है. फिलहाल वह एक कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट और पार्टनरशिप्स की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. मालविका इंस्टाग्राम पर काफी निजी जिंदगी जीती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ 265 फॉलोवर्स हैं, लेकिन उनमें से कई फॉलोअर्स में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

Image 88
निखिल सोसाले, मालविका नायक और अनुष्का शर्मा. इमेज-सोशल मीडिया.

इवेंट कंपनी के तीन कर्मचारी हिरासत में, KSCA अधिकारी लापता

RCB के अलावा पुलिस ने डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के किरण, सुमंत और सुनील मैथ्यू नाम के तीन कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है. ये वही कंपनी है जो जश्न के आयोजन में शामिल थी. भगदड़ के मामले में दर्ज की गई FIR में RCB, DNA एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को आरोपी बनाया गया है. एफआईआर के बाद KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष फरार हो गए हैं. पुलिस जब उन्हें पकड़ने उनके घर पहुंची, तो वे वहां मौजूद नहीं थे.

RCB और सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान, लेकिन ट्रोलिंग जारी

हादसे में जान गंवाने वाले 11 प्रशंसकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा कर्नाटक सरकार और आरसीबी फ्रेंचाइजी दोनों ने की है. साथ ही, 56 घायलों का इलाज मुफ्त कराने की बात भी कही गई है. हालांकि सोशल मीडिया पर इन दोनों संस्थाओं को कड़ी आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि RCB मैनेजमेंट ने जीत की परेड की जानकारी पहले सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी, लेकिन यह काम पुलिस से पूर्व अनुमति लिए बिना किया गया. जब यह पोस्ट वायरल हुआ और भारी भीड़ जमा होने लगी, तब जाकर पुलिस से मंजूरी मांगी गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

न्यूजीलैंड टीम से जुड़ा नया दिग्गज कोच, दक्षिण अफ्रीका और भारत से रहा है विशेष नाता 

क्रिकेट नहीं शराब के लिए खरीदी थी RCB, MI पर भी थी नजर, विजय माल्या ने एक साथ किए कई धमाकेदार खुलासे

इंग्लैंड दौरे को लेकर दबाव में हैं गौतम गंभीर! सीरीज से पहले खोला राज, खुद बताया क्या है कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel