27.1 C
Ranchi
Advertisement

कौन बनेगा IPL 2025 का चैंपियन? 65 % लोगों की पंसद एक टीम, धोनी के संन्यास पर 73 % ने दिया ये जवाब

Who will be IPL 2025 Champion People's Poll: एक सर्वेक्षण में 65% क्रिकेट प्रशंसकों ने उम्मीद जताई कि इस बार आईपीएल में नया चैंपियन देखने को मिलेगा, जिसमें एक टीम सबसे पसंदीदा रही. धोनी के संन्यास पर 73% प्रशंसकों ने कहा कि वे उन्हें खेलते हुए देखना चाहते हैं. कई लोगों का मानना है कि धोनी टीम के लिए अब भी अहम और प्रेरणास्रोत हैं.

Who will be IPL 2025 Champion People’s Poll: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के करीब 65 प्रतिशत प्रशंसकों को इस साल नया ट्रॉफी विजेता मिलने की उम्मीद है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम सबसे पसंदीदा बनकर उभरी है. यह आंकड़े एक सर्वेक्षण में सामने आये हैं. इस सर्वेक्षण को करने वाले ‘23 वॉट्स इनसाइट्स स्टूडियो’ ने बताया कि किशोरों और युवाओं सहित 5,000 से अधिक क्रिकेट प्रशंसकों के बीच पांच मई तक किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक 12 प्रतिशत प्रशंसक दिल्ली कैपिटल्स को विजेता के रूप में देखना चाहते हैं जबकि सात प्रतिशत पंजाब किंग्स के पक्ष में हैं.  

इस सर्वेक्षण में भाग लेने वाले ज्यादातर लोग चाहते हैं कि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी लीग में खेलना जारी रखे (Should Dhoni Continue IPL Career). धोनी के संन्यास से जुड़े सवाल पर 73 प्रतिशत क्रिकेट प्रशंसकों ने कहा कि वे चाहते हैं कि यह करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज खेलना जारी रखें. इससे पता चलता है कि भारत के पूर्व कप्तान को देश भर के प्रशंसकों से अब भी मजबूत समर्थन मिल रहा है. लगभग 37.77 प्रतिशत लोगों का मानना है कि धोनी संघर्ष करने के बावजूद अहम खिलाड़ी हैं जबकि 35.13 प्रतिशत का कहना है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स की आत्मा की तरह हैं.

उभरता हुआ खिलाड़ी में पसंदीदा कौन?

उभरते हुए खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी प्रशंसकों के चहेते खिलाड़ी बनते दिख रहे हैं. 31.4 प्रतिशत प्रशंसकों ने आईपीएल 2025 में पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी को सबसे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर माना है. उनके बाद मुंबई इंडियंस के अश्वनी कुमार के लिए 21 प्रतिशत प्रशंसकों ने मतदान किया.

इंपैक्ट प्लेयर कितना सही?

इस सर्वेक्षण में 78 प्रतिशत प्रशंसकों का मानना है कि ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ नियम ने खेल को ज्यादा रणनीतिक और आकर्षक बनाया है, जबकि 20 प्रतिशत का मानना है कि यह नियम हरफनमौला खिलाड़ियों के लिए अनुचित है.

आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है, जबकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बचे हुए एक स्थान के लिए दावेदारी कर रहे हैं. दोनों टीमों बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगीं. 

Beach Kabaddi: क्या होती है बीच कबड्डी, आम कबड्डी से कैसे है अलग और क्या हैं इसके नियम?

Asia Cup के लिए पाकिस्तान आएगा भारत? HIL में बढ़ेंगी टीमें, इस दिन शुरू होगा अगला सीजन; महासचिव ने बताया

ऋषभ पंत यह स्वीकार करेंगे कि…, मिचेल मार्श ने बताया LSG कैप्टन किस बात पर होंगे राजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel