MI vs RR: राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक हुए कन्फ्यूज, बोले; मैं नहीं जानता किसका नाम…

IPL 2025 MI vs RR Hardik Pandya Statement: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार छठी जीत दर्ज की. उन्होंने 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराया, जहां मुंबई ने 217 रन बनाए और राजस्थान को 117 पर समेट दिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद बल्लेबाजों की सूझबूझ और गेंदबाजों की सटीकता की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन के परसेंटेज शॉट्स की रणनीति को सराहा.

By Anant Narayan Shukla | May 2, 2025 6:46 AM
an image

IPL 2025 MI vs RR Hardik Pandya Statement: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत के बाद लगातार छठवीं जीत दर्ज की. उन्होंने सीजन के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से शिकस्त दी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान 117 पर ही ऑलआउट हो गया. मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने राजस्थान रॉयल्स (RR) पर बड़ी जीत के बाद अपनी टीम की शानदार बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी की जमकर तारीफ की. उन्होंने खास तौर पर परसेंटेज शॉट्स खेलने के महत्व को रेखांकित किया और रोहित शर्मा व रयान रिकेल्टन की बल्लेबाजी की सराहना की. Mumbai Indians vs Rajasthan Royals.

मैच के बाद प्रजेंटेशन में हार्दिक ने कहा, “हम शायद 15 रन और बना सकते थे. थोड़ा मिस कर गए… हम आपस में जो बात कर रहे थे वो यही थी कि परसेंटेज शॉट्स और क्रिकेटिंग शॉट्स खेलें. अगर आप गैप्स में हिट करते हैं तो शॉट्स की वैल्यू होती है. रो (रोहित शर्मा) और रयान ने ऐसे ही बल्लेबाजी की. रयान ने इरादा बनाए रखा और बाउंड्रीज को टारगेट किया, जो शानदार था.”

उन्होंने ‘बैट्समैनशिप’ और टीम की गेंदबाजी को लेकर कहा, “ये कभी इस बारे में नहीं होता कि किसे मौका मिल रहा है, बल्कि इस बारे में होता है कि उस स्थिति में क्या जरूरत है. लोग फिर से उस ‘बैट्समैनशिप’ की ओर लौट रहे हैं, गैप्स में हिट करना, तेजी से दौड़ना, और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की वो सच्चे मायनों में बल्लेबाजी थी.”

गेंदबाजों की तारीफ करते हुए हार्दिक ने कहा, “मैं नहीं जानता कि किसका नाम लूं और किसका नहीं. हमारे पास जो गेंदबाजी आक्रमण है और जो अनुभव है, मुझे कोई चिंता नहीं रहती. सबकुछ बहुत स्पष्ट है, हम फिर से साधारण क्रिकेट खेल रहे हैं, और यही हमारे लिए काम कर रहा है. हम विनम्र रहना चाहते हैं, अनुशासित रहना चाहते हैं और ध्यान बनाए रखना चाहते हैं.”

ऐसा रहा MI vs RR मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की ओर से रेयान रिकल्टन ने 38 गेंद में तीन छक्कों और सात चौकों से 61 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित शर्मा (53 रन, 36 गेंद, नौ चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मुंबई को बेजोड़ शुरुआत दिलाई. कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 48, 23 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 48, 23 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने इसके बाद अंतिम ओवरों में 44 गेंद में 94 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर दो विकेट पर 217 रन तक पहुंचाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान को कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी का कहर झेलना पड़ा. कर्ण शर्मा (23 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (15 रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई. रॉयल्स की टीम रॉयल्स की ओर से सिर्फ जोफ्रा आर्चर (30) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.यह जयपुर में RR के खिलाफ MI की 2012 के बाद पहली जीत थी, जहां उन्हें पिछले चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.

प्लेऑफ से बाहर राजस्थान, MI से हार के बाद बोले रियान पराग, इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार

IPL के आसमान में चमका ‘सूर्य’, सबको पछाड़कर SKY ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा

Watch: कहां गई गेंद? खोजते-खोजते परेशान हो गए सूर्यकुमार यादव, RR vs MI मुकाबले में दिखा गली क्रिकेट का नजारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version