‘यहां से मैचों को प्लेऑफ..,’ MI की हार के बाद कोच माहेला जयवर्धने का बड़ा बयान

Mahela Jayawardene Statement after loss of MI vs GT IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने ने टीम की कमजोर बल्लेबाज़ी को हार की वजह बताया. उन्होंने कहा कि अब बचे हुए सभी मैच प्लेऑफ जैसे होंगे और हर मुकाबले में जीत जरूरी है. बारिश से बाधित मैच में GT ने संशोधित 147 रन का लक्ष्य अंतिम गेंद पर हासिल कर MI की 6 मैचों की जीत की लय तोड़ी.

By Anant Narayan Shukla | May 7, 2025 10:11 AM
an image

Mahela Jayawardene Statement after loss of MI vs GT IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने स्वीकार किया कि उनकी टीम बल्लेबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी. उन्होंने आगे कहा कि अब टीम शेष लीग मैचों को प्लेऑफ मुकाबलों की तरह खेलेगी. बारिश से बाधित रन चेज में गुजरात टाइटंस की समझदारी भरी बल्लेबाजी और कौशल के सटीक इस्तेमाल ने उन्हें जीत दिलाई. उन्होंने मुंबई इंडियंस के 155 रन के जवाब में संशोधित 147 रनों के लक्ष्य को अंतिम गेंद पर 3 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस न केवल अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई, बल्कि मुंबई इंडियंस की लगातार छह मैचों की जीत की लय भी तोड़ दी.

पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए जयवर्धने ने कहा कि भले ही मुंबई इंडियंस ने शुरुआती 12 ओवरों तक अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अंतिम आठ ओवरों में टीम स्मार्ट बल्लेबाजी नहीं कर सकी. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दोनों टीमों से कई गलतियाँ हुईं. जयवर्धने ने कहा, “मुझे लगता है कि ये अंतर का कारण है. दोनों टीमों से पूरे दिन मैदान पर काफी गलतियाँ हुईं, और शायद हमने उनसे ज्यादा की. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेला, खासकर बल्लेबाजी में. मुझे लगा कि हम अच्छी स्थिति में थे [शुरुआत में], लेकिन फिर आखिरी आठ ओवरों में स्मार्ट बल्लेबाजी नहीं की.” मुख्य कोच ने यह भी कहा कि उनकी टीम इस विकेट पर 30 रन पीछे रह गई. जयवर्धने ने आगे कहा, “गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और कई मौके बनाए. यह अच्छी बात है. अब हम हर मैच को प्लेऑफ जैसा मानते हुए खेलेंगे. मैं आज खिलाड़ियों के जज़्बे से गर्वित हूं कि उन्होंने उस मुश्किल स्थिति से वापसी की.”

जयवर्धने ने अपनी टीम की गेंदबाजी की सराहना की, खासकर गुजरात टाइटंस के टॉप तीन बल्लेबाज़ों कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर के खिलाफ, क्योंकि यह इस सीज़न का पहला मुकाबला था जिसमें इन तीनों में से कोई भी अर्धशतक नहीं बना सका. अब तक हर मैच में इनमें से कम से कम एक बल्लेबाज़ या कभी-कभी दो ने अर्धशतक जरूर बनाया था. जयवर्धने ने कहा, “हमारे पास उनके टॉप तीन बल्लेबाज़ों के खिलाफ अच्छी योजनाएं थीं और हमने उन्हें अच्छी तरह लागू किया. हमने उन्हें नियंत्रण में रखा. उन्हें हमारे गेंदबाज़ों के खिलाफ जोखिम उठाना पड़ता, जिससे और मौके बनते.” उन्होंने अंत में कहा, “जब आप पूरे गेम को एक इकाई के रूप में देखते हैं, तो वही उसका स्वरूप तय करता है. लेकिन जाहिर है, मौसम की वजह से बहुत सारी चीजें होती हैं जो हम उस समय अपने दिमाग में सोचते हैं.” 

GT vs MI मैच का ऐसा रहा हाल

जहां तक मैच की बात है, गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की ओर से विल जैक्स (35 गेंदों में 53 रन) और सूर्यकुमार यादव (24 गेंदों में 35 रन) के बीच 71 रनों की साझेदारी पारी का मुख्य आकर्षण रही, लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों की वजह से मुंबई इंडियंस अपनी पारी को 20 ओवरों में 155/8 तक ही ले जा सकी.

रन चेज दोनों टीमों के लिए रोलरकोस्टर की तरह रहा. गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन को जल्दी खो दिया, लेकिन कप्तान शुभमन गिल (46 गेंदों में 43 रन) और जोस बटलर (27 गेंदों में 30 रन) के बीच 72 रनों की साझेदारी ने टीम को मैच में वापस ला दिया. 14वें ओवर में जब गुजरात टाइटंस का स्कोर 107/2 था, तब बारिश के कारण खेल रोका गया और DLS नियमों के अनुसार गुजरात टाइटंस उस समय आगे थी. ब्रेक के बाद जसप्रीत बुमराह (2/19) और ट्रेंट बोल्ट (2/22) ने मुंबई इंडियंस की वापसी करवाई और गुजरात टाइटंस की टीम को 18वें ओवर की शुरुआत में दूसरे बारिश ब्रेक से पहले 132/6 पर ला दिया. 

इस बार गुजरात टाइटंस पीछे चल रही थी. जब मैच दोबारा शुरू हुआ, तो गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला और एक ओवर का खेल बाकी था. अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी. राहुल तेवतिया (11*) और जेराल्ड कोएट्ज़ी (12) और अरशद खान (1) ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत दिलाकर मुकाबला गुजरात टाइटंस के पक्ष में कर दिया.

गुजरात टाइटंस अब आठ जीत, तीन हार और 16 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि मुंबई इंडियंस सात जीत और पांच हार के साथ 14 अंकों पर है और चौथे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस की छह मैचों की जीत की लय इस हार से टूट गई है.

धर्मो….हिंद की सेना, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर वीरेंद्र सहवाग समेत क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया, संजीव गोएनका ने भी कही ये बात

हार तो मिली ही, हार्दिक के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा, सिराज-शार्दुल के क्लब में हुए शामिल

गौतम गंभीर ने बताया; विराट कोहली के साथ कैसा है रिश्ता? किसी और शरीर में जाने का मौका मिला तो किसे चुनेंगे?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version