वीरेंद्र सहवाग नहीं चाहते की सूर्यवंशी पैसे और तरक्की के नशे मे अपनी नजरें गेंद से हट ले. क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने कहा, “अगर आप बाहर निकल रहे है तो आपको समझना होगा कि अच्छा खेलने पर आपकी वाहवाही होने वाली है और बुरे प्रदर्शन पर आलोचना होगी, तो आप विनम्र रहेंगे. मैंने बहुत से खिलाड़ियों को देखा है, जो एक या दो मैच में प्रतिष्ठा पा लेते है, वे कुछ नहीं बन पाते, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे प्रमुख खिलाड़ी बन चुके है.”
वीरेंद्र सहवाग ने वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में धमाकेदार शुरुआत के बाद विनम्र रहने की सलाह दी. सहवाग ने आगे कहा, “सूर्यवंशी का यही लक्ष्य होना चाहिए की वे अगले 20 साल तक आईपीएल खेले. विराट कोहली को ही देख लीजिए, उन्होंने अपने खेल की शुरुआत 19 साल की उम्र में की थी, अब उन्होंने सारे 18 सीजन खेल लिए है. उसे भी यही करना चाहिए. पर अगर वह इस आईपीएल से खुश हो जाता है कि अब वह एक करोड़पति है, यह एक अच्छा डैब्यू था या यह कि उसने पहली बाल पे छक्का जड़ा था- तो हो सकता है कि हम उसे अगले साल न देखें.”
सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में ही मचाया धमाल
जयपुर मे हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने अपने आईपीएल कैरियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर पूरे मैदान पर आग लगा दी थी. सूर्यवंशी को कप्तान संजू सैमसन की चोट के बाद राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग XI में शामिल किया गया. चौदह साल के वैभव ने 20-गेंदों मे 34 रन के डैब्यू से हलचल मचा दी और RCB के खिलाफ मैच में भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया. बोल्ड होने से पहले सूर्यवंशी ने दो बड़े छक्के मारे भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ. उन्होंने 12 गेंद पर 16 रन बनाए. उनकी पारी छोटी थी, लेकिन धमाकेदार थी, हालांकि उन्हें अपनी पारियों को बड़ा करने पर भी ध्यान देना चाहिए.
सूर्यवंशी ने अब तक 50 रन बने है दो मैचों मे, 156.25 की स्ट्राइक रेट के साथ. केवल 32 गेदों की अपनी पारी में उन्होंने पाँच छक्के मार लिए हैं. वैभव सूर्यवंशी ने जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए शानदार खेल दिखाया है, लेकिन सहवाग की टिप्पणी भी गौर करने लायक है, क्योंकि एक बहतरीन शुरुआत ध्यान न देने पर बुरे हश्र की ओर चली जाती है. ऐसा हमने पृथ्वी शॉ और उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ियो के साथ देखा है.
प्लेऑफ की तीन टीमें लगभग फाइनल, MI, RCB को जीतने होंगे इतने मैच, CSK की राह नहीं आसान
‘किंग वही है जो…’, बाबर आजम को लेकर विवियन रिचर्ड्स का बड़ा बयान, विराट कोहली को भी किया याद
CSK की ‘छुपी कमजोरी’ का विरोधी ले रहे पूरा फायदा, ऐसे समझिए कहां फंस रही है टीम