IPL 2025 CSK vs RCB- Dewald Brevis DRS Issue: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे इन-फॉर्म बल्लेबाजों में से एक डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2025 के आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबले के दौरान डीआरएस विवाद के केंद्र में आ गए. शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ब्रेविस को लुंगी एंगिडी की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया. ऑन-फील्ड अंपायर का फैसला देखने में गलत लग रहा था, जिस पर ब्रेविस ने रिव्यू लेने का इशारा किया. लेकिन युवा बल्लेबाज को यह कहकर निराश कर दिया गया कि उन्होंने रिव्यू के लिए तय समय सीमा पार कर दी है.
17वें ओवर में हुई इस घटना में आयुष म्हात्रे के आउट होने के बाद ब्रेविस बल्लेबाजी करने उतरे. ओवर की तीसरी गेंद सीधे ब्रेविस के पैड पर लगी, हालांकि ऐसा लग रहा था कि वह लेग साइड से बाहर जा रही थी. ब्रेविस ने नॉन-स्ट्राइकर रविंद्र जडेजा से बातचीत की और फिर रिव्यू का इशारा किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. नितिन मेनन ने उन्हें आउट करार दिया. ब्रेविस और जडेजा ने आपस में बात की और डीआरएस लेने का इशारा किया. लेकिन अंपायर का कहना था कि समय निकल चुका है. ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि स्क्रीन पर टाइमर भी नहीं दिख रहा था. दोनों ने अंपायर से इस पर बहस भी की, लेकिन इससे फैसला नहीं बदला.
Time's up ⌛
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 3, 2025
Dropped catches, scintillating boundaries, back-to-back wickets & endless drama… 🥶#ViratKohli vs #MSDhoni – one last time? Is living up to the expectations! Who's winning it from here? 👇✍🏻
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/dl97nUfgCR #IPLonJioStar 👉… pic.twitter.com/0uSxPYEoWL
बाद में रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद लेग साइड से काफी बाहर जा रही थी और स्टंप्स को मिस कर रही थी. इस घटना ने न सिर्फ डीआरएस टाइमर पर सवाल उठाए, बल्कि अंपायर के निर्णय पर भी चर्चा छेड़ दी कि उन्होंने तुरंत आउट क्यों दे दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस डिसीजन की काफी आलोचना की गई. एक ट्वीट में लिखा गया, “#IPL2025 का सबसे खराब अंपायरिंग फैसला डेवाल्ड ब्रेविस को DRS का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि उनका समय समाप्त हो गया था और स्क्रीन पर टाइमर नहीं दिखाया गया था. क्या मैच फिक्स था या नहीं?”
Worst umpiring decision of the #IPL2025 😢
— Content Mamaa (@ContentMamaa) May 4, 2025
Dewald Brevis Wasn't allowed to use DRS as he ran out of the time and Timer was not shown on screen ❌
Is the match fixed or not ?#RCBvsCSK pic.twitter.com/x2Khg8YmfD
एक और यूजर ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा, “नितिन मेनन ने कहा कि डीआरएस का टाइम अब गया लेकिन आपने स्क्रीन पर टाइम दिखाया ही नहीं और क्लियर नॉट आउट था फिर भी आपने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करार दिया इसमें गलती किसकी है. ये आईपीएल 2025 के बारे में अब क्या ही कहना.”
Nitin Menon ne kaha ki DRS ka time ab gaya lekin aap ne screen per to time dikhaya hi nahin aur clear not out tha fir bhi aapne Dewald Brevis ko out karar Diya isme galti kiski hai #IPL #IPL2025 #BCCI Ye IPL 2025 ke bare me ab kya hi kehna pic.twitter.com/9n28J75963
— Dnyaneshwar Mandal (@Dnyaneshwar_040) May 4, 2025
एक और यूजर की ओर से कमेंट किया गया, “#IPL2025 का सबसे खराब अंपायरिंग फैसला डेवाल्ड ब्रेविस को DRS का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि उनका समय समाप्त हो गया था और स्क्रीन पर टाइमर नहीं दिखाया गया था. क्या मैच फिक्स था या नहीं?”
Worst umpiring decision of the #IPL2025 😢
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 3, 2025
Dewald Brevis Wasn't allowed to use DRS as he ran out of the time and Timer was not shown on screen ❌
Is the match fixed or not ?#RCBvsCSK pic.twitter.com/lImk4MFkP8
ऐसा प्रतीत हुआ कि ब्रेविस स्क्रीन पर डीआरएस टाइमर नहीं देख पाए और उन्हें लगा कि उनके पास अभी समय है ताकि जडेजा से चर्चा कर रिव्यू लिया जा सके. लेकिन ऐसा करने में देर हो गई और समय समाप्त हो गया. यह विवाद अंततः सीएसके के लिए भारी पड़ा, क्योंकि टीम को RCB से 2 रन की करीबी हार झेलनी पड़ी और वह IPL 2025 की अंक तालिका में सबसे नीचे ही रह गई.
मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में विराट कोहली, जैकब बेथेल और रोमारियो शेफर्ड की धुआंधार पारी की बदौलत 213 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की ओर से आयुष म्हात्रे (94) और रवींद्र जडेजा (77*) की बहादुरी भरी पारियां खेलीं, लेकिन अंतिम ओवर में यश दयाल की शानदार गेंदबाजी ने चेन्नई को 211 रन पर रोक दिया. इस जीत के साथ, आरसीबी पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई और प्लेऑफ के लगभग क्वालिफाई कर चुकी है.
इन्हें भी पढ़ें:-
फिर धोनी के सामने से जीत छीन ले गए यश दयाल, ऐसा था CSK vs RCB मैच के आखिरी ओवर का रोमांच
‘यही वजह है कि…’, यश दयाल की ‘हीरोगिरी’ पर फिदा हुए दिनेश कार्तिक, तारीफ में गढ़े कसीदे
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ