24.1 C
Ranchi
Advertisement

वैभव सूर्यवंशी की पारी पर बोले पार्टनर यशस्वी जायसवाल, क्रीज पर धाकड़ रणनीति का भी किया खुलासा

IPL 2025 Yashasvi Jaiswal on Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की 38 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी की जमकर तारीफ की. जायसवाल ने खुद भी 40 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाकर टीम को 15.5 ओवर में 210 रन का लक्ष्य दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद उन्होंने बताया कि दोनों ने संयम और आक्रामकता के संतुलन के साथ रन चेज की रणनीति अपनाई.

IPL 2025 Yashasvi Jaiswal on Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शानदार जीत के बाद युवा वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की. राजस्थान ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 210 रनों का विशाल लक्ष्य महज 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. सूर्यवंशी ने महज 38 गेंदों में 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और ग्यारह छक्के शामिल थे. मैच के बाद, खुद 40 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाने वाले जायसवाल ने सूर्यवंशी के असाधारण प्रदर्शन की सराहना की. इसके साथ ही इतने बड़े स्कोर का पीछा करते समय दोनों बल्लेबाजों ने कैसी रणनीति अपनाई, इस पर भी यशस्वी ने बात की.

यशस्वी जायसवाल ने कहा, “शानदार पारी, मैंने जितनी भी पारियां देखी हैं, उनमें से यह सर्वश्रेष्ठ है. उम्मीद है कि वह लंबे समय तक हमारे लिए ऐसा करते रहेंगे. मैं बस उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए कह रहा था. आज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बेहतरीन शॉट खेले. वह नेट्स में कड़ी मेहनत करते हैं, हम यह देख सकते हैं. उनके पास खेल है, उनके पास स्वभाव और मानसिकता है. उन्हें शुभकामनाएं और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए.” 

जायसवाल ने हाल के कुछ करीबी मुकाबलों में हार के बाद टीम के फोकस पर भी बात की. उन्होंने कहा, “हम आपस में बात कर रहे थे कि किसी एक खिलाड़ी को टिककर मैच खत्म करना होगा. सौभाग्य से आज मैं अंत तक रुका और अपनी पूरी कोशिश की.” इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में अपने 2,000 रन भी पूरे कर लिए. उनकी संयमित पारी में नौ चौके और दो छक्के शामिल थे, जो टीम के लिए स्थिरता का स्रोत बनी.  टीम के आगे के दृष्टिकोण पर बात करते हुए जायसवाल ने कहा, “हमारे कोच कहते हैं कि एक समय पर एक मैच सोचो और हर मैच में 100% दो. अंत में यह एक खूबसूरत दिन और क्रिकेट का एक खूबसूरत खेल है, हमें इसका आनंद लेना चाहिए.”

28041 Pti04 28 2025 000560A 1
Vaibhav suryavanshi walks back after his dismissal as teammate yashasvi jaiswal celebrates his knock.

मैच की बात करें तो, गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया. इसमें शुभमन गिल (84 रन) और जोस बटलर (50 रन) की पारी खेली. वहीं राजस्थान की ओर से  महीश तीक्षणा ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए, राजस्थान की ओर से तूफान आया. यशस्वी जायसवाल (40 गेंदों में नाबाद 70 रन) और वैभव सूर्यवंशी (38 गेंदों में 101 रन) ने मिलकर महज 71 गेंदों में 166 रनों की साझेदारी कर जीत की राह आसान कर दी. इसके बाद रियान पराग ने भी 15 गेंदों में नाबाद 32 रन (दो चौके और दो छक्के) बनाकर टीम को 15.5 ओवर में जीत दिलाई.

‘सर, आज मारूंगा…’ वैभव सूर्यवंशी ने मैच से ही कर दी थी भविष्यवाणी, कोच ने किया खुलासा

IPL इतिहास के रिकॉर्ड बुक में राजस्थान ने किया बड़ा उलटफेर, GT के खिलाफ जीत से सितारे हुए बुलंद

‘आईपीएल में हर दिन…’, GT के खिलाफ जीत के बाद बोले रियान पराग, वैभव सूर्यवंशी के लिए कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel