24.1 C
Ranchi
Advertisement

शिष्य अभिषेक शर्मा की पारी से गदगद गुरु युवराज सिंह, आधी रात ही दिया रिएक्शन, बोले- ये हजम नहीं हो रहा

IPL 2025 SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 में हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने पंजाब के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में शतक पूरा कर आईपीएल की पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी जड़ी. 14 चौके और 10 छक्कों से सजी इस धमाकेदार इनिंग ने मैच का रुख ही पलट दिया. गुरु युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर शिष्य की बल्लेबाजी पर गर्व जताया. Abhishek Sharma Century Yuvraj Singh Reaction.

IPL 2025 SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स (SunRisers Hyderabad vs Punjab Kings) को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार जीत दर्ज की. लेकिन मैच की असली कहानी स्कोरबोर्ड से नहीं, बल्ले से लिखी गई और वह बल्ला था अभिषेक शर्मा का. हैदराबाद की ओर से ओपनिंग करने उतरे 23 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के जड़े. 40 गेंदों में उनका शतक पूरा होना न सिर्फ इस सीजन की सबसे तेज सेंचुरी में से एक थी, बल्कि यह आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी भी बन गई. उनकी इस पारी से उनके गुरु युवराज सिंह काफी खुश दिखे. Abhishek Sharma Century Yuvraj Singh Reaction.

अभिषेक की यह पारी सिर्फ तेजी का नमूना नहीं थी, बल्कि परिपक्वता की झलक भी थी. 98 पर पहुंचने के बाद उन्होंने सिंगल लिया, फिर 99 पर भी स्ट्राइक रोटेट कर के टीम प्ले को प्राथमिकता दी. इस सोच ने उनके मेंटोर युवराज सिंह को भी हैरान कर दिया. अभिषेक के मेंटोर और भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पर सिंगल फिर 99 पर सिंगल, इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही है. बेहतरीन पारी.”

उन्होंने ट्रेविस हेड (Travis Head) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की भी तारीफ की, जो इस मुकाबले में दूसरे स्टार रहे. बहुत बढ़िया ट्रैविसहेड, इन सलामी बल्लेबाजों को एक साथ देखना एक शानदार अनुभव है! युवराज सिंह ने पंजाब के कप्तान को भी सराहते हुए कहा बहुत बढ़िया, आपकी पारी देखने में भी बहुत बढ़िया थी. 

हेड और अय्यर ने भी चमकाया जलवा

जहां अभिषेक ने आंधी मचाई, वहीं दूसरे छोर से ट्रेविस हेड ने भी 37 गेंदों में 66 रन बनाए. दोनों ओपनरों ने मिलकर 171 रनों की साझेदारी की, जिसने पंजाब की गेंदबाजी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. दूसरी तरफ पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 36 गेंदों में 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 6 चौके शामिल थे.

आईपीएल इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी चेज

वहीं इस मैच की बात करें तो पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. हालांकि, हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा ऐसे किया जैसे मानो यह कोई अभ्यास मैच हो. सनराइजर्स ने 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 247/2 का स्कोर बना डाला. यह आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत थी.

40 गेंद पर 100 जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने जेब से निकाली चिट, PBKS के कप्तान श्रेयस ने उसे पढ़ा

Watch Video: ‘बगल में छोरा, शहर में ढिंढोरा’, सामने पड़ी थी गेंद, ईशान किशन खोजते रह गए, पैट कमिंस हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel