अभिषेक की यह पारी सिर्फ तेजी का नमूना नहीं थी, बल्कि परिपक्वता की झलक भी थी. 98 पर पहुंचने के बाद उन्होंने सिंगल लिया, फिर 99 पर भी स्ट्राइक रोटेट कर के टीम प्ले को प्राथमिकता दी. इस सोच ने उनके मेंटोर युवराज सिंह को भी हैरान कर दिया. अभिषेक के मेंटोर और भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पर सिंगल फिर 99 पर सिंगल, इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही है. बेहतरीन पारी.”
उन्होंने ट्रेविस हेड (Travis Head) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की भी तारीफ की, जो इस मुकाबले में दूसरे स्टार रहे. बहुत बढ़िया ट्रैविसहेड, इन सलामी बल्लेबाजों को एक साथ देखना एक शानदार अनुभव है! युवराज सिंह ने पंजाब के कप्तान को भी सराहते हुए कहा बहुत बढ़िया, आपकी पारी देखने में भी बहुत बढ़िया थी.
हेड और अय्यर ने भी चमकाया जलवा
जहां अभिषेक ने आंधी मचाई, वहीं दूसरे छोर से ट्रेविस हेड ने भी 37 गेंदों में 66 रन बनाए. दोनों ओपनरों ने मिलकर 171 रनों की साझेदारी की, जिसने पंजाब की गेंदबाजी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. दूसरी तरफ पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 36 गेंदों में 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 6 चौके शामिल थे.
आईपीएल इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी चेज
वहीं इस मैच की बात करें तो पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. हालांकि, हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा ऐसे किया जैसे मानो यह कोई अभ्यास मैच हो. सनराइजर्स ने 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 247/2 का स्कोर बना डाला. यह आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत थी.
40 गेंद पर 100 जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने जेब से निकाली चिट, PBKS के कप्तान श्रेयस ने उसे पढ़ा
Watch Video: ‘बगल में छोरा, शहर में ढिंढोरा’, सामने पड़ी थी गेंद, ईशान किशन खोजते रह गए, पैट कमिंस हैरान