भोजपुरी गाना बजा और थिरकने लगे ईशान किशन, लंदन में रिक्शे पर बिहारी बाबू का देसी अंदाज, Video
Ishan Kishan Dance on Bhojpuri Song in London: इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में तमाम इंडियंस के बाद अब ईशान किशन ने भी डेब्यू कर लिया है. नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए उन्होंने 87 रन की पारी खेली. उनके दूसरे मैच में अभी समय है, ऐसे में खाली समय में वे लंदन घूमते नजर आए.
By Anant Narayan Shukla | June 28, 2025 9:16 AM
Ishan Kishan Dance on Bhojpuri Song in London: हर इंसान को अमूमन अपनी मातृभाषा से प्रेम होता ही. उसके अनूठे शब्द, बोली और कहने का अंदाज समाज से जोड़ता है. ऐसा ही होता है, बिहार के निवासियों के साथ, जैसे ही उनकी भोजपुरी के गाने बजते हैं, शरीर नाचने को उबाल मारने ही लगता है. भोजपुरी के गाने अब केवल भारत में नहीं बल्कि गाहे-बगाहे अपनी अनोखी संगीत शैली के कारण दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुके हैं. विदेशों में रहने वाले भारतीय भी अक्सर इन धुनों पर थिरकते नजर आ जाते हैं. अब भारतीय क्रिकेट टीम के ‘बिहारी बाबू’ ईशान किशन भी इंग्लैंड में भोजपुरी म्यूजिक का लुत्फ उठाते दिखे. इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेल रहे ईशान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे इंग्लिश सरजमीं पर भी रिक्शे पर बैठकर देसी मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन इन दिनों इंग्लैंड में नॉटिंघमशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और पहले ही मैच में शानदार डेब्यू कर चुके हैं. खाली समय में ईशान अपने दोस्त के साथ इंग्लैंड में घूमने का आनंद भी ले रहे हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है, जिसमें वे एक दोस्त के साथ सड़कों पर रिक्शा की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं और पीछे एक हिट भोजपुरी गाना बज रहा है. वीडियो में ईशान न सिर्फ गाना गा रहे हैं, बल्कि अपने दोस्त के साथ डांस भी कर रहे हैं. उनके इस देसी अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और ये वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर एक्स तक ट्रेंड कर रहा है.
ईशान किशन ने काउंटी क्रिकेट में पहली बार नॉटिंघमशायर के साथ दो मैचों का करार किया है. अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. यॉर्कशायर के खिलाफ नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 98 गेंदों में 87 रनों की आक्रामक पारी खेली. इसके अलावा विकेटकीपिंग में भी उन्होंने अच्छी छाप छोड़ी, एक शानदार स्टंपिंग की और कुछ कैच भी लपके. उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 487 रन बनाए, जिसके जवाब में यॉर्कशायर ने 510 रन जड़ दिए. चौथे दिन नॉटिंघमशायर ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए, जिसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया. नॉटिंघमशायर का अगला मैच अब डरहम के खिलाफ 4 जुलाई से होगा, जिसमें ईशान एकबार फिर जलवा दिखाते नजर आएंगे.