भारत की 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीम में शामिल होने के बाद ईशान ने एक महीने बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अपने दूसरे मैच में 34 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली थी. ईशान अपने सीमित ओवरों के खेल के लिए मशहूर हैं, लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 58 मैचों में 3447 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक और आठ शतक शामिल हैं. विकेटकीपर के तौर पर उनके नाम 118 कैच और 11 स्टंपिंग भी दर्ज हैं.
टीम से जुड़ने पर जताई खुशी
आईपीएल में ईशान किशन गुजरात लॉयंस, मुंबई इंडियंस और हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. इस साल उन्होंने SRH के लिए 47 गेंदों में 106 रन की आतिशी पारी खेली थी. नाटिंघमशर की वेबसाइट के हवाले से किशन ने कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का पहला मौका पाकर बहुत उत्साहित हूं और यह मेरे कौशल को दिखाने का एक शानदार मौका होगा. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनू और इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने से मुझे नया कौशल सीखने में मदद मिलेगी. ट्रेंट ब्रिज मशहूर मैदान है. मैं उत्साहित हूं कि मैं इस पर खेलूंगा.’’ उन्होंने आगे कहा, “ट्रेंट ब्रिज एक मशहूर मैदान है, जिसे भारत समेत दुनिया भर में जाना जाता है. वहां खेलने का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है.”
हाल के वर्षों में कई खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट में लिया हिस्सा
ईशान किशन हाल के वर्षों काउंटी क्रिकेट से जुड़ने वाले कई खिलाड़ियों में शामिल हैं. उनके अलावा, कुछ और भारतीय खिलाड़ी भी इस सीजन काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. तिलक वर्मा ने हैम्पशायर के साथ शॉर्ट-टर्म डील साइन की है, रुतुराज गायकवाड़ सीजन के दूसरे भाग में यॉर्कशायर से जुड़ेंगे, जबकि युजवेंद्र चहल इसी महीने नॉर्थैम्पटनशायर में वापसी करेंगे. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर और केएस भरत ने भी अपनी टीमों के साथ करार किया था.
कप्तान शुभमन गिल पर लग सकता है जुर्माना, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कर बैठे ये गलती
संजय मांजरेकर ने फिर विराट कोहली पर साधा निशाना! अबकी बार कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया भड़का
‘उस समय की याद…’, इंग्लैंड में गिल-जायसवाल से गदगद सचिन तेंदुलकर, लेकिन जताई एक बड़ी उम्मीद…