मैं समझता हूं कि…, रोहित शर्मा के संन्यास पर सौरव गांगुली का हैरान करने वाला बयान

Sourav Ganguly on Rohit Sharma Retirement: आगामी जून में भारत को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं, अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है. इससे पहले रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी, जिसे सौरव गांगुली ने सही बताया.

By Anant Narayan Shukla | May 11, 2025 11:22 AM
an image

Sourav Ganguly on Rohit Sharma Retirement: भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उनके इस निर्णय से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारत के इस दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसके साथ ही भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का 2025-27 का चक्र शुरू होगा. हालांकि रोहित के इस निर्णय से सौरव गांगुली का सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के संन्यास के लिए यह सही समय है. 

रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला. इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 3 रन तो दूसरी पारी में 9 रन बनाए. इंडिया टुडे से बात करते हुए सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को उनके टेस्ट कैरियर के लिए बधाई दी. इसी बातचीत में उन्होंने कहा, संन्‍यास लेना व्‍यक्तिगत फैसला होता है. मैं समझता हूं कि रोहित शर्मा के लिए संन्यास लेने का सही समय था. उन्‍होंने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेला है और मैं उन्‍हें आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं.” 

गांगुली ने आगे कहा, “वो अच्‍छे लीडर हैं और इसलिए भारत के कप्‍तान बने. मुझे जरा भी हैरानी नहीं कि उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत को दिलाया. उनका करियर शानदार रहा और उन्हें इस पर गर्व होना चाहिए.”

सफेद जर्सी में देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात- रोहित

अपने कैरियर में कुल 67 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा ने बुधवार, 7 मई  को इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. उन्होंने सफेद जर्सी में देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात बताया. इतने सालों तक मिले प्यार और समर्थन के लिए उन्होंने सबको शुक्रिया कहा. टी20 और अब टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भी रोहित वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे.

वैभव सूर्यवंशी का ‘चालीसा’ से गुणगान, IPL 2025 में शतक के बाद भक्ति रंग में क्रिकेट गाथा

घटिया देश ने फिर… सीज फायर उल्लंघन पर बिफरे शिखर धवन, पाकिस्तान को लगाई लताड़

‘बिना पछतावे के छोड़ दूंगा’, विराट कोहली के लिए ‘टफ है टेस्ट क्रिकेट’, संन्यास की आशंका के बीच पुराना बयान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version