LSG के मालिक संजीव गोएनका की टीम में शामिल हुए जेम्स एंडरसन, लीग में इसी साल खेलेंगे टूर्नामेंट

James Anderson joins Manchester Originals for The Hundred 2025: टेस्ट से संन्यास के एक साल बाद भी जेम्स एंडरसन का क्रिकेट के प्रति जुनून बरकरार है. आईपीएल 2025 में नहीं चुने जाने के बावजूद उन्होंने लंकाशायर और टी20 ब्लास्ट में खेलना जारी रखा. अब वह संजीव गोयनका की टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स से 'द हंड्रेड' में डेब्यू करेंगे.

By Anant Narayan Shukla | July 16, 2025 8:03 AM
an image

James Anderson joins Manchester Originals for The Hundred 2025: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिए एक साल हो चुका है, लेकिन इंग्लैंड के महान तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अब भी पेशेवर क्रिकेट खेलने से पीछे नहीं हटे हैं. वे अपना 43वां जन्मदिन पूरा करने से महज 15 दिन दूर है, फिर भी उनका जज्बा कम नहीं हुआ है. उन्होंने अपने क्रिकेट से प्यार को पूरा करने के लिए आईपीएल 2025 के लिए रजिस्टर करवाया था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था. इसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर के लिए खेलना जारी रखा और 2025 के टी20 ब्लास्ट में भी हिस्सा लेकर सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी की. भले ही उन्हें आईपीएल में जगह नहीं मिली, लेकिन आईपीएल की एक टीम के मालिक के स्वामित्व वाली टीम में जगह मिल गई है. इस सीजन एंडरसन पहली बार इंग्लैंड की प्रमुख फ्रेंचाइजी लीग ‘द हंड्रेड’ में हिस्सा लेंगे.

42 वर्षीय एंडरसन को वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने चुना है और वे पहली बार किसी घरेलू फ्रेंचाइज लीग में हिस्सा लेंगे. एंडरसन ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स से करार किया है, जो उनके काउंटी क्लब लंकाशायर से जुड़ी टीम है और ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड मानती है. एंडरसन को वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट के जरिए टीम में शामिल किया है. अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला, तो यह उनकी पहली फ्रेंचाइजी लीग उपस्थिति होगी. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स अब सुपरजायंट्स क्रिकेट फैमिली का हिस्सा हैं, जिसमें IPL की लखनऊ सुपरजायंट्स और SA20 की डरबन सुपरजायंट्स भी शामिल हैं. जेम्स एंडरसन के टीम में शामिल होने के बाद संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने एक्स / ट्विटर पर लिखा, “एक दिग्गज स्क्वाड में शामिल हुए. जेम्स एंडरसन का मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में स्वागत है.”

रिटायरमेंट के बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे

‘’द हंड्रेड वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट’ उन खिलाड़ियों को मौका देता है जो पहले इस टूर्नामेंट के लिए नहीं चुने गए थे, लेकिन वाइटालिटी ब्लास्ट के पुरुष और महिला सीजन के पहले तीन महीनों में शानदार प्रदर्शन कर चयन का हकदार बने. एंडरसन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में 2024 में खेला था. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर की ओर से खेलना जारी रखा और 2025 T20 ब्लास्ट में 11 साल बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की. इस सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, और उनका इकॉनॉमी रेट 7.75 रहा है.

द हंड्रेड में संजीव गोएनका की टीम

‘द हंड्रेड’ का पांचवां संस्करण 5 अगस्त से 31 अगस्त 2026 तक खेला जाएगा. इस साल की शुरुआत में जब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ‘द हंड्रेड’ की टीमों को बेचने का फैसला किया, तब आरपीएसजी ग्रुप ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में 70% हिस्सेदारी खरीदी थी. इस डील में फ्रेंचाइजी की वैल्यू 116 मिलियन पाउंड (लगभग ₹1339 करोड़) आंकी गई थी.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे भी खेलेंगे

वहीं पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को भी ‘द हंड्रेड’ लीग में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स से कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह टीम कलानिधि मारन के सन ग्रुप के स्वामित्व में है. इस टीम के हेड कोच उनके पिता, एंड्रयू फ्लिंटॉफ हैं. एंडरसन और रॉकी फ्लिंटॉफ दोनों को वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट में चुने गए 32 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. यह ‘द हंड्रेड’ के पांचवें संस्करण से पहले 16 टीमों के अंतिम स्क्वाड अपडेट्स में से एक था. 

महज 17 साल के रॉकी ने अब तक किसी पेशेवर टी20 टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है, लेकिन हाल ही में उन्होंने वॉर्सेस्टर में भारत U-19 के खिलाफ युथ वनडे इंटरनेशनल (YODI) में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ध्यान खींचा. डोमेस्टिक सर्किट में उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 मैचों की 9 पारियों में 137 रन बनाए हैं. जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में 7 मुकाबलों में 167 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, लारा, विवियन रिचर्ड्स और क्लाइव लॉयड हुए शामिल

सचिन-एरा के बाद संघर्ष कर रही टीम इंडिया, चेज करते हुए भयानक है रिकॉर्ड, जीते हैं सिर्फ दो मैच

IND vs ENG: बशीर की जगह इस खिलाड़ी को टीम में मिली जगह, आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version