रविवार को सेंट्रल ब्रॉवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लाउडर हिल, फ्लोरिडा, अमेरिका में खेले गए दूसरे टी20 मैच में उन्होंने कुल चार विकेट झटके. 33 वर्षीय ऑलराउंडर होल्डर ने चार ओवर में 4.80 की इकॉनमी से 19 रन दिए. उन्होंने ही पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए. उनके शिकार में दोनों ओपनर सैम अय्यूब (7) और साहिबजादा फरहान (3) के साथ हसन नवाज (40) और मोहम्मद नवाज (2) भी शामिल रहे.
टी20I में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट
जेसन होल्डर – 81* विकेट
ड्वेन ब्रावो – 78 विकेट
अकील होसैन – 72 विकेट
रोमारियो शेफर्ड – 64 विकेट
अल्जारी जोसेफ – 62 विकेट
पाक बनाम वेस्टइंडीज मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो इस मैच में वेस्टइंडीज ने वापसी की और छह मैचों से चले आ रहे हार के सिलसले को तोड़ा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसकी पारी 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन पर ही ढेर हो गई. हसन नवाज ने 40 और सलमान आगा ने 38 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा, हालांकि आखिरी गेंद पर होल्डर (16) ने ही चौका लगाकर कैरिबियाई टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई. पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद नवाज रहे, उन्होंने 3 विकेट झटके.
आखिरी ओवर में ऐसे जीता वेस्टइंडीज
दरअसल आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी. गेंदबाज थे शाहीन अफरीदी. पहली गेंद पर होल्डर ने सिंगल लिया. लेकिन दूसरी गेंद पर शाहीन ने रोमारियो शेफर्ड को एलबीडब्लू आउट कर दिया. अगली तीन गेदों पर एक-एक रन ही आया. फिर अंतिम गेंद पर वेस्टइंडीज को 1 गेंद पर 3 रन की जरूरत थी, लेकिन इसी समय शाहीन ने वाइड बॉल फेंक दी और अंतिम गेंद पर होल्डर ने चौका मारकर जीत दिला दी.
तीन मैचों की सीरीज में अब दोनों टीमें बराबरी पर हैं. इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला भी इसी मैदान पर आज ही, 3 अगस्त को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
‘बहुत कम लोगों को देता हूं’, शुभमन गिल पर फिदा सुनील गावस्कर, झोले में भरकर लाए ये दो गिफ्ट
सचिन तेंदुलकर का लाइव मैच क्यों नहीं देखते थे सुंदर पिचई? ओवल में कमेंट्री करते हुए खोला राज
छा गए ‘सर रवींद्र जडेजा’, दिग्गज गैरी सोबर्स, गावस्कर, कोहली और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका