‘चिंतित हैं? तो अब उप-कप्तान सावधानी से चुनें’, हैरान मांजरेकर की इंग्लैंड दौरे के लिए नसीहत

Sanjay Manjrekar on Jasprit Bumrah for England Series: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अगला टेस्ट कप्तान चुनने को लेकर बहस तेज है, जिसमें शुभमन गिल सबसे आगे बताए जा रहे हैं. हालांकि जसप्रीत बुमराह ने भी मजबूत दावा पेश किया था, लेकिन चोटों के कारण वह पीछे रह गए. इस पर संजय मांजरेकर ने हैरानी जताते हुए कहा कि बुमराह को कप्तान नहीं बनाना चौंकाने वाला है.

By Anant Narayan Shukla | May 14, 2025 9:37 AM
an image

Sanjay Manjrekar on Jasprit Bumrah for England Series: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में एक अनुभवी खिलाड़ी के उनकी जगह लेने की जगह खाली हो गई है. इंग्लैंड दौरे से पहले इस पर काफी बहस चल रही है कि बीसीसीआई किसे उनका उत्तराधिकारी घोषित करेगी. शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की चर्चाएं सबसे ज्यादा हैं, लेकिन इनमें से गिल का पलड़ा सबसे ज्यादा भारी बताया जा रहा है. हालांकि जसप्रीत बुमराह को लेकर रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्होंने अगला टेस्ट कप्तान बनने के लिए मजबूत दावा पेश किया था, लेकिन चोटों की वजह से वह इस दौड़ में पीछे रह गए. लेकिन संजय मांजरेकर ने कहा मैं हैरान हूं कि बुमराह को कप्तान नहीं बनाया जा रहा. 

जब तीन साल पहले जब रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनाया गया था, तब जसप्रीत बुमराह को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा गया था. 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने कप्तानी भी की थी और 2024-25 में पर्थ में भारत को एकमात्र जीत दिलाई. जब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हार के बाद रोहित के टेस्ट भविष्य को लेकर अटकलें तेज हुईं, तब विशेषज्ञों ने बुमराह को अगला कप्तान बनाए जाने की जोरदार वकालत की. लेकिन जब 7 मई को 37 वर्षीय रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, तो मीडिया रिपोर्ट्स में शुभमन गिल को अगला कप्तान बताया जाने लगा और कहा गया कि उन्हें BCCI का समर्थन प्राप्त है.

रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया कि बुमराह ने रोहित की जगह लेने के लिए मजबूत दावा किया था, लेकिन चोटों की समस्याओं ने उन्हें पीछे धकेल दिया. हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताई और अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति से यह सवाल किया कि जब बुमराह कप्तानी की रेस में नहीं थे, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपकप्तान क्यों बनाया गया? मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं हैरान हूँ कि हम टेस्ट कप्तान के तौर पर बुमराह के अलावा किसी और विकल्प पर विचार कर रहे हैं! क्या आप उनकी चोटों से चिंतित हैं? तो फिर अपने उप कप्तान को सावधानी से चुनें.”

बुमराह को गावस्कर और अश्विन का भी समर्थन

सिर्फ मांजरेकर ही नहीं, बल्कि भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर और रविचंद्रन अश्विन भी मानते हैं कि तेज गेंदबाज को अगला टेस्ट कप्तान बनाया जाना चाहिए. अश्विन ने अपने यूट्यूब शो में कहा कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम पूरी तरह नई होगी और उसमें बुमराह सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे. ऐसे में वे कप्तानी के सबसे उपयुक्त विकल्प हैं, हालांकि अंतिम फैसला उनकी फिटनेस को ध्यान में रखकर होगा. वहीं गावस्कर ने बुमराह के वर्कलोड को लेकर उठ रही चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि अगर बुमराह खुद कप्तान होंगे, तो वे बेहतर जान पाएंगे कि उन्हें कब गेंदबाजी करनी है और कब आराम करना है. इसलिए कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें दी जानी चाहिए.

हालांकि बुमराह की चोट की समस्याओं ने उनकी दावेदारी को कमजोर कर दिया है. भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेगा. यह पहली बार होगा, कि जब भारत WTC का फाइनल नहीं खेलेगा. 2021 में उसे न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी. ऐसे में भारत 2027 में होने वाले फाइनल के लिए अभी से तैयार होना चाहता है. 

‘जोश और जज्बे की कमी होती है…’, विराट को पसंद नहीं थे ये मैच, पूर्व कोच का खुलासा

IPL 2025 दोबारा शुरू हो, तो ये चीजें न हों, सुनील गावस्कर की BCCI से मार्मिक अपील

‘अब पहले जैसा नहीं रहेगा…’, विराट के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं प्रीति जिंटा, कहीं ये बातें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version