झारखंड के स्टार Ishan Kishan को जय शाह की सलाह, टीम में वापसी के लिए करना होगा यह काम
Ishan Kishan: झारखंड के युवा क्रिकेटर और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम में वापसी के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं. वह आगामी दलीप ट्रॉफी भी खेलने के लिए तैयार हैं, जिसमें वह टीम डी की अगुवाई करेंगे.
By AmleshNandan Sinha | August 16, 2024 8:43 PM
Ishan Kishan: झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) फिर से मैदान पर कमाल करते नजर आएंगे. उन्हें आगामी दलीप ट्रॉफी के लिए टीम में चुन लिया गया है. किशन ने आखिरी बार 2022 में घरेलू मैच खेला था. इस बार वह टीम डी का हिस्सा होंगे, जिसकी कमान स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में होगी. दलीप ट्रॉफी सितंबर 2024 से शुरू होगा. इससे पहले किशन झारखंड बुची बाबू टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा रहे हैं. उन्हें झारखंड की टीम का कप्तान बनाया गया है. किशन ने आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भारत के लिए खेला था. वह हर हाल में टीम में वापसी का प्रयास करेंगे.
लंबे समय से टीम से बाहर हैं ईशान किशन
ईशान किशन उस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने छुट्टी ले ली थी. उसके बाद से वह टीम से बाहर हैं. यहां तक के बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है. बीसीसीआई के बार-बार कहने के बावजूद उन्होंने 2023-24 सत्र के अंत में रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल. यह उनके लिए महंगा साबित हुआ. हाल ही में एक बातचीत में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह से किशन को टीम में वापसी के लिए कुछ जरूरी काम करने की सलाह दी.
जय शाह ने भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की सलाह को दोहराया. द्रविड़ ने युवा खिलाड़ी से आगामी दलीप ट्रॉफी पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया. यह नये घरेलू सत्र की शुरुआत का प्रतीक है. शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “उसे नियमों का पालन करना होगा. उसे घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.” दलीप ट्रॉफी को घरेलू सत्र में लाल गेंद वाले क्रिकेट की शुरुआत का प्रतीक कहा जाता है. इसमें कुछ युवा और उभरती हुई प्रतिभाएं प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी. यह टूर्नामेंट 5 सितंबर, 2024 से अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में शुरू होने वाला है.
टूर्नामेंट के पहले दौर के लिए चार टीमें इस प्रकार हैं