लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला रोमांच से भरपूर होने का उम्मीद है. खासकर जब एक बार फिर दो आधुनिक क्रिकेट दिग्गज जसप्रीत बुमराह और जो रूट आमने-सामने होंगे. इन दोनों के बीच अब तक करियर में दिलचस्प प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली है. अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में रूट वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसके लिए वे पिछले कुछ सालों से जाने जाते हैं. चार पारियों में उन्होंने केवल 109 रन बनाए हैं, जिसमें लीड्स में नाबाद 53 रन भी शामिल हैं. यानी, इस सीरीज में रूट ने धीमी शुरुआत की है. वहीं पहले मैच में बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, हालांकि दूसरी पारी में उनकी झोली खाली थी.
जसप्रीत बुमराह vs जो रूट, किसका पलड़ा भारी?
इस प्रतिद्वंद्विता में बुमराह का पलड़ा भारी रहा है. उन्होंने अब तक रूट को 26 बार आमने-सामने आने पर 10 बार आउट किया है. रूट का औसत बुमराह के खिलाफ महज 29.60 का है, जिसमें उन्होंने 584 गेंदों में 296 रन बनाए हैं, 37 चौकों के साथ और उनका स्ट्राइक रेट 50 से थोड़ा ऊपर है. हालांकि, जसप्रीत बुमराह के लिए चुनौती यह होगी कि रूट का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड बेहद शानदार है. यहां 22 टेस्ट की 40 पारियों में रूट ने 2,022 रन बनाए हैं, 54.64 की औसत से. उन्होंने सात शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* रन है. वहीं, बुमराह ने भी लॉर्ड्स में अब तक एक ही टेस्ट खेला है, लेकिन उसमें तीन विकेट चटकाए थे और वह मुकाबला भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 2021 में जीता था.
पहले टेस्ट में बुमराह को काफी ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ी थी, क्योंकि उनके अनुभवहीन साथी काफी रन लुटा रहे थे. उन्होंने पूरे मैच में लगभग 44 ओवर फेंके और पहली पारी में पांच विकेट झटके, जिसमें जो रूट का अहम विकेट भी शामिल था. हालांकि दूसरी पारी में जब भारत 371 रनों का बचाव कर रहा था, तब बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला, भले ही उन्होंने भरसक प्रयास किया.
दोनों के बीच होगा दमदार मुकाबले की उम्मीद
टीम इंडिया का मनोबल लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ऊंचा होगा. उन्होंने इतिहास रचते हुए एडबास्टन में पहली बार 336 रनों से जीत दर्ज की, जिससे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. उस मुकाबले में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी ने दिखा दिया कि ‘जस्सी भाई’ की गैरमौजूदगी में भी टीम की तेज गेंदबाजी इकाई मजबूत हाथों में है, खासकर जब नई गेंद स्विंग कर रही हो. इस जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की कि जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में वापसी करेंगे. जब लॉर्ड्स में रूट और बुमराह जैसे दो महारथी टकराएंगे, तो क्रिकेट प्रेमियों को मिलेगा रोमांच से भरपूर मुकाबला देखनें को मिलेगा. या तो बुमराह की एक जादुई गेंद रूट की गिल्लियां उड़ाएगी, या रूट देंगे अपनी क्लासिक पारी की झलक. अगर किस्मत साथ दे, तो दोनों ही नजारे देखने को मिल सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि लॉर्ड्स की जंग में बाजी किसके हाथ लगती है?
ऋषभ पंत की निडर बल्लेबाजी पर भारतीय कोच का खुलासा, बताया – क्या चलता है दिमाग में
लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह का खेलना तय, नेट पर स्टार गेंदबाज ने दिखाए एक से एक करतब
शुभमन गिल के ‘फेवरेट पत्रकार’ की आई टिप्पणी, कप्तान ने एजबेस्टन जीत के बाद किया था ट्रोल