इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2024 के टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने को कहा है. आर्चर को 2022 के आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस ने आठ करोड रुपए में खरीदा था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने पिछले सप्ताह उन्हें ‘रिलीज’ कर दिया था. आईपीएल की 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली नीलामी की सूची में उनका नाम शामिल नहीं है. आर्चर अपने करियर में चोटों से जूझते रहे हैं. वह इस साल मई में आईपीएल में खेलते हुए चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने कोई पेशेवर क्रिकेट मैच नहीं खेल है.
संबंधित खबर
और खबरें